लसिथ मलिंगा की योर्कर का रविचंद्रन अश्विन के पास भी नहीं था कोई जवाब, आप भी देखें वीडियो: - क्रिकट्रैकर हिंदी

लसिथ मलिंगा की योर्कर का रविचंद्रन अश्विन के पास भी नहीं था कोई जवाब, आप भी देखें वीडियो:

इस सीजन में रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने अभी तक 8 मुकाबलों में 11 विकेट अपने नाम किए हैं।

Ravichandran Ashwin (Pic Source-Twitter)
Ravichandran Ashwin (Pic Source-Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम का प्रदर्शन अभी तक काफी अच्छा रहा है। अब उनको अपना अगला मुकाबला 30 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है। इस मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स के अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने अभ्यास सत्र के दौरान टीम के गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा की गेंदबाजी खेली।

इस सीजन में रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने अभी तक 8 मुकाबलों में 11 विकेट अपने नाम किए हैं। बल्लेबाजी में भी रविचंद्रन अश्विन ने टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

आज यानी 29 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में एक वीडियो साझा की जिसमें देखा जा सकता है कि रविचंद्रन अश्विन लसिथ मलिंगा की गेंदबाजी अभ्यास सत्र में खेल रहे हैं। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा कि, ‘आखिर तक रुकें।’

यह रही वीडियो:

राजस्थान रॉयल्स ने अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और मुकाबले में जीत दर्ज की थी। उन्होंने 32 रनों से यह मैच जीता था। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स दूसरे पायदान पर है। उन्होंने अभी तक 8 मुकाबलों में 5 में जीत दर्ज की है जबकि तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उनके सभी खिलाड़ी सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया हैं। मुंबई इंडियंस की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 7 मुकाबलों में 3 में जीत दर्ज की है जबकि 4 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी रविचंद्रन अश्विन बेहतरीन प्रदर्शन करने को देखेंगे।

30 अप्रैल को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। दूसरा मुकाबला राजस्थान और मुंबई के बीच में खेला जाएगा। वहीं पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच में खेला जाएगा। मुंबई और राजस्थान का मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

close whatsapp