PE के शिक्षक की बदौलत रोवमैन पॉवेल आज दुनिया के बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक है - क्रिकट्रैकर हिंदी

PE के शिक्षक की बदौलत रोवमैन पॉवेल आज दुनिया के बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक है

रोवमैन पॉवेल ने वेस्टइंडीज के लिए 45 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 23 के औसत और 83.06 के स्ट्राइक रेट से 897 रन बनाए हैं। 55 टी-20 में उन्होंने 23.42 के औसत और 134.64 के स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाए हैं।

Rovman Powell (Image Source: Getty Images)
Rovman Powell (Image Source: Getty Images)

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल ने उस समय को याद किया जब उनके फिजिकल शिक्षा (PE) के टीचर ने उनके करियर को लेकर बड़ी सलाह दी थी। रोवमैन पॉवेल की माने तो उन्होंने अपनी शुरूआत एक एथलीट के रूप में की थी और वो या तो ट्रैक और फील्ड में अच्छा प्रदर्शन करते या आर्मी से जुड़ जाते हैं।

हालांकि, यह उनके PE शिक्षक कार्लटन सोलन थे, जिन्होंने क्रिकेट को करियर विकल्प के रूप में लेकर उन्हें अपनी क्षमता का एहसास कराने में एक अभिन्न भूमिका निभाई। कार्लटन अपना समय पॉवेल को क्रिकेट खेलते हुए देखने में बिताते थे और उनकी प्रतिभा से चकित रह जाते थे।

पॉवेल ने साझा किया कि, ‘उन्होंने मुझे क्रिकेट खेलते हुए देखा और काफी लंबे समय तक वो मुझे इसी भूमिका में देखते थे। एक बार मैं ट्रैक और फील्ड ट्रेनिंग के लिए गया और उन्होंने कहा कि यह मेरी आखिरी ट्रैक और फील्ड ट्रेनिंग होगी।’ मैं काफी हैरान रह गया था।’ उन्होंने मुझसे कहा कि, ‘आप क्रिकेट इतना अच्छा खेलते हैं और ट्रैक और फील्ड आपके लिए नहीं बना है।’ उन्होंने मुझसे यह भी कहा कि अगर मैं ट्रैक और फील्ड में वापस आया तो वह मुझे बहुत मारेंगे।

पॉवेल ने आगे कहा कि, ‘ अगर आपके पास तो अलग चीजों की शक्ति है तो आपको सिर्फ एक पर निर्भर नहीं होना चाहिए। आपको दोनों चीजों की मेहनत करनी चाहिए। मुझे लगता है कि यह मेरे लिए एक दुआ के समान थी।’

रोवमैन पॉवेल आर्मी में भर्ती होना चाहते थे

बता दें, रोवमैन पॉवेल को यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टइंडीज से स्कॉलरशिप ऑफर हुई थी और इसी वजह से वो आर्मी से जुड़ना चाहते थे। हालांकि उनके दादा और परदादा ने रोवमैन पॉवेल को क्रिकेट खेलने के लिए बढ़ावा दिया। रोवमैन पॉवेल ने यह भी बताया कि वो कई बार ब्रायन लारा को खेलते हुए देखते थे।

रोवमैन पॉवेल ने आगे कहा कि, ‘ब्रायन लारा के बारे में कई लोग काफी बातें किया करते थे। मैंने भी बचपन से उनकी कई पारियां देखी है।’

रोवमैन पॉवेल ने वेस्टइंडीज के लिए 45 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 23 के औसत और 83.06 के स्ट्राइक रेट से 897 रन बनाए हैं। 55 टी-20 में उन्होंने 23.42 के औसत और 134.64 के स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाए हैं। वो वेस्टइंडीज टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं।

close whatsapp