आधी रात को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, बढ़ी फ्रेंचाइजी की मुश्किलें! - क्रिकट्रैकर हिंदी

आधी रात को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, बढ़ी फ्रेंचाइजी की मुश्किलें!

इसी तरह पिछले साल RCB का यूट्यूब चैनल भी हैक हो गया था।

Royal Challengers Bangalore. (Photo Source: IPL/BCCI)
Royal Challengers Bangalore. (Photo Source: IPL/BCCI)

आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का ट्विटर अकाउंट आज 21 जनवरी शनिवार को हैक हो गया है। बता दें कि हैकर्स ने RCBTweets की जगह फ्रेंचाइजी का नाम Bored Ape Yacht Club रख दिया और एनएफटी (Non-fungible tokens) से संबंधित पोस्ट आरसीबी के ट्विटर अकाउंट पर साझा की गई। साथ ही बता दें कि अभी तक फ्रेंचाइजी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट का कंट्रोल नहीं ले पाई है।

बता दें कि अकाउंट हैक होने से पहले फ्रेंचाइजी ने भारत बनाम न्यूजीलैंड रायपुर में होने वाले वनडे मैच से संबंधित कुछ पोस्ट शेयर की थी। हालांकि इसके बाद हैकरों ने आरसीबी के ट्विटर अकाउंट का लोगो और कवर फोटो भी बदल दी थी।

आरसीबी ने ट्वीट कर दी जानकारी

बता दें कि इस बात की जानकारी देते हुए राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एक बयान में कहा कि, हमारी प्यारी 12वीं मैन आर्मी, हमारे ट्विटर अकाउंट से कुछ घंटे पहले छेड़छाड़ की गई थी और अब हम इसे वापस पाने में कामयाब रहे हैं। हैकर्स द्वारा किए गए ट्वीट की हम निंदा करते हैं और हम उस ट्वीट की किसी भी सामग्री का समर्थन नहीं करते हैं, जिसे अब हमने हटा दिया है। हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।

आईपीएल खिताब का सूखा खत्म करने पर टीम की नजर

बता दें कि आईपीएल 2023 के लिए टीम ने कुछ शानदार खिलाड़ी अपने टीम में शामिल किए गए हैं। जिसमें से विल जैक को 3.2 करोड और इंग्लैंड के रीस टाॅप्ली को 1.9 करोड़ में खरीद कर आरसीबी ने अपनी गेंदबाजी को मजबूत किया है।

वहीं आपको बता दें कि आईपीएल के 15 सीजन में अभी तक एक बार भी आरसीबी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है। हालांकि 2009, 2011 और 2016 के टीम ने फाइनल में जगह बनाई लेकिन एक बार भी आईपीएल टाइटल को नहीं जीत पाई है।

वहीं आईपीएल 2022 में बैंगलोर क्वालिफायर 2 तक पहुंचने में कामयाब रही थी, जहां वे राजस्थान राॅयल्स के हाथों हार गए थे। तो वहीं आईपीएल 2023 में टीम अपने प्रदर्शन को सुधारने को देखेगी।

close whatsapp