IPL 2024: आगामी सीजन के लिए राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने ग्रीन जर्सी लाॅन्च की, देखें फोटोज - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: आगामी सीजन के लिए राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने ग्रीन जर्सी लाॅन्च की, देखें फोटोज

गो ग्रीन पहल के तहत आईपीएल का एक मैच आरसीबी ग्रीन जर्सी में खेलती है। 

Royal Challengers Bengaluru (Image Credit- Twitter X)
Royal Challengers Bengaluru (Image Credit- Twitter X)

आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) ने अपनी मस्ट अवेटेड ग्रीन जर्सी को लाॅन्च कर दिया है। बता दें कि फ्रेंचाइजी की इस नई जर्सी को लेकर सोशल मीडिया पर एक फोटोज भी काफी तेजी से वायरल हो रही है।

इन फोटोज में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस, पूर्व कप्तान विराट कोहली, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि आगामी आईपीएल में आरसीबी अपने विजयी अभियान की शुरूआत 22 मार्च को पांच बार की चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच से करेगी।

देखें आरसीबी की इस नई जर्सी की फोटो

जाने क्यों पहनती है आरसीबी ग्रीन जर्सी

बता दें कि आरसीबी द्वारा जर्सी के पीछे एक खास वजह है। 2011 में आरसीबी फ्रेंचाइजी की ओर से यह तय किया गया था कि वो हर सीजन में अपने होम ग्राउंड पर होने वाले एक मैच में रेड की बजाए ग्रीन जर्सी पहनकर खेलेगी।

यह जर्सी उन्होंने ग्रो ग्रीन पहले के तहत पहनने का फैसला किया था। इस पहल के तहत आरसीबी क्रिकेट फैंस और बाकी दुनिया के लोगों के बीच स्वच्छ और हरे-भरे वातावरण को बनाने के लिए उन्हें प्रेरित करती हुई नजर आती है।

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आरसीबी खेलगी आरसीबी अपना पहला मैच

गौरतलब है कि 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के 17वें सीजन की शुरूआत राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर पांच बार की चैंपियन और एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ करेगी।

बता दें कि यह मैच दोनों टीमों के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। देखने लायक बात होगी कि आगामी सीजन में क्या आरसीबी अपने 16 साल के ट्र्राॅफी ना जीत पाने के सूखे को खत्म कर पाएगी या नहीं?

close whatsapp