IPL 2023: अगर उमरान मलिक को अपनी गेंदबाजी में करना है सुधार तो आरपी सिंह के इस सुझाव को जरूर मानें - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: अगर उमरान मलिक को अपनी गेंदबाजी में करना है सुधार तो आरपी सिंह के इस सुझाव को जरूर मानें

आरपी सिंह के मुताबिक उमरान मलिक के पास वो क्षमता है जिससे वह अपने करियर में काफी कुछ हासिल कर सकते हैं।

Umran Malik and R P Singh (Pic Source-Twitter)
Umran Malik and R P Singh (Pic Source-Twitter)

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को उनकी गेंदबाजी में सुधार करने के लिए एक बहुत ही अच्छा सुझाव दिया है। बता दें, सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना पिछला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला था जिसमें उमरान मलिक को प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया था।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में इस भारतीय तेज गेंदबाज ने मात्र एक ओवर फेंका था जिसमें उन्होंने कुल 22 रन लुटाए। अभी तक इस सीजन में उन्होंने 7 मुकाबलों में 10.35 की इकोनॉमी से मात्र 5 विकेट हासिल किए हैं।

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह का मानना है कि युवा खिलाड़ी को सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच डेल स्टेन की गेंदबाजी से कुछ सीखना चाहिए। आरपी सिंह के मुताबिक उमरान मलिक के पास वो क्षमता है जिससे वह अपने करियर में काफी कुछ हासिल कर सकते हैं।

उमरान मलिक के पास गेंद को स्विंग कराने की कला बिल्कुल नहीं है: आरपी सिंह

आरपी सिंह ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा कि, ‘हां, अब एक इस चीज को लेकर बातचीत कर सकता है कि सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में उमरान मलिक का इस्तेमाल कैसे किया है। कप्तान को यह भरोसा होना चाहिए कि उनका गेंदबाज बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है। उमरान के पास गति है और वो भविष्य में काफी अच्छे तेज गेंदबाज बन सकते हैं।

उमरान अगर डेल स्टेन की तरह गेंद को स्विंग करा सकते हैं तो उनके लिए बहुत अच्छी बात होगी। भारतीय तेज गेंदबाज के पास गेंद को स्विंग कराने की क्षमता बिल्कुल भी नहीं है और उन्हें इस पर काफी मेहनत करने की जरूरत है। उन्हें धीमी और कटर गेंदें फेंकनी भी आनी चाहिए।’

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि, ‘जब आप 150 केएमपीएच की गति से गेंदबाजी करते हैं तो आप अपनी टीम के सबसे मुख्य गेंदबाज होते हैं और कप्तान भी यही उम्मीद करते हैं कि महत्वपूर्ण समय में आप उनको विकेट चटकाकर दें। पिछले सीजन में उन्होंने ऐसा ही किया था लेकिन इस बार ऐसा होता नहीं दिख रहा है।’

close whatsapp