आउट-नॉट आउट विवाद से आगे बढ़े Sanju Samson, अलग अवतार में निकले चेन्नई घूमने - क्रिकट्रैकर हिंदी

आउट-नॉट आउट विवाद से आगे बढ़े Sanju Samson, अलग अवतार में निकले चेन्नई घूमने

राजस्थान टीम ने कप्तान संजू का खास वीडियो किया है शेयर।

Sanju Samson  (Image Credit- Instagram)
Sanju Samson (Image Credit- Instagram)

IPL 2024 में Sanju Samson की कप्तानी की हर कोई तारीफ कर रहा है, वहीं राजस्थान टीम अंक तालिका पर दूसरे स्थान पर है। इस बीच सोशल मीडिया पर RR टीम ने अपने कप्तान संजू का एक वीडियो शेयर किया है, नए वीडियो में कप्तान साहब का लुक और खुशी दोनों ही देखने लेवल पर है।

Sanju Samson को आउट देने पर हुआ था काफी विवाद

जी हां, हाल ही में राजस्थान टीम को दिल्ली के खिलाफ हार मिली थी, वहीं इस मैच Sanju Samson को आउट देने पर काफी ज्यादा विवाद हुआ था। जिससे RR टीम खुश नहीं थी, वहीं उस कैच को लेकर संजू ने अंपायर से भी बहस की थी। जिसके बाद संजू पर 30 प्रतिशत मैच फीस का फाइन लगाया गया था, लेकिन उसके बाद भी अंपायर के फैसल को लेकर सोशल मीडिया काफी बहस हुई थी। वैसे इस IPL में अंपायर अपने फैसलों को लेकर खबरों में रहे हैं और खिलाड़ियों से लेकर कोच ने उनसे बीच मैच में काफी कहासुनी की है।

चेन्नई के रंग में Sanju Samson भी रंग गए हैं इस बार

*राजस्थान टीम ने कप्तान संजू का खास वीडियो किया है शेयर।
*वीडियो में कप्तान Sanju Samson का दिखा काफी अलग अवतार।
*जहां कड़ी सुरक्षा के बीच कप्तान संजू लुंगी पहनकर जाते हुए आए नजर।
*साथ ही इस वीडियो में काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं कप्तान संजू।

Sanju Samson का ये वीडियो आया है सोशल मीडिया पर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)

 दिल्ली के खिलाफ कुछ ऐसे आउट हुए थे कप्तान संजू

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IPL (@iplt20)

अगला मैच जीतने के साथ ही प्लेऑफ में पहुंच जाएगी RR

अभी तक राजस्थान टीम ने 11 मैच खेले हैं इस सीजन में, जिसमें से ये टीम 8 मैच जीती है और 3 मैच हारी है। ऐसे में RR टीम के खाते में 16 अंक है, ऐसे में अगर ये टीम अगला मैच जीत जाती है तो प्लेऑफ में जगह बना लेगी 18 अंकों के साथ में। RR टीम का अगला मैच 12 अप्रैल के दिन होगा, जहां संजू की सेना का सामना CSK से होगा और ये मैच चेन्नई के मैदान पर खेला जाएगाा।

close whatsapp