कप्तान संजू की जैसे ही हुई Dhruv Jurel के पिता जी से मुलाकात, इमोशनल हो गया माहौल - क्रिकट्रैकर हिंदी

कप्तान संजू की जैसे ही हुई Dhruv Jurel के पिता जी से मुलाकात, इमोशनल हो गया माहौल

RR टीम ने सोशल मीडिया पर कप्तान संजू सैमसन का एक वीडियो किया है शेयर।

 (Image Credit- Instagram)
(Image Credit- Instagram)

कप्तान संजू सैमसन और उनकी राजस्थान टीम इस समय IPL 2024 में राज कर रही है, जहां ये टीम सबसे ज्यादा अंक यानी की 16 अंकों के साथ अंक तालिका के टॉप है। ऐसे में RR टीम में भी प्यार और दोस्ती का माहौल है, जिससे जुड़ा एक वीडियो टीम के सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है और वो वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।

इस समय कप्तान संजू सैमसन का नाम Trend कर रहा है

IPL 2024 में संजू सैमसन कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाज में सुपरहिट प्रदर्शन कर रहे हैं, साथ ही एक के बाद अर्धशत ठोक रहे हैं। ऐसे में इस खिलाड़ी का नाम सोशल मीडिया पर तेजी से Trend करने लगा है, जहां फैन्स लिख रहे हैं कि संजू को टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना जाना चाहिए। वैसे कुछ ही दिनों में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान होने वाला है, ऐसे में सैमसन ने अपना मजबूत दाव पेश कर दिया है IPL 2024 के जरिए।

कप्तान संजू और Dhruv Jurel के पिता जी के बीच क्या बात हुई?

*RR टीम ने सोशल मीडिया पर कप्तान संजू सैमसन का एक वीडियो किया है शेयर।
*वीडियो में संजू ने Dhruv Jurel के पिता जी को किया नमस्ते और फिर उनसे मिले गले।
*इस दौरान ध्रुव के पिता जी खुद संजू की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए आए नजर।
*अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है इन दोनों का ये वीडियो।

Dhruv Jurel के पिता जी और कप्तान संजू सैमसन का वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)

बल्लेबाज ध्रुव का ये वीडियो भी आपको काफी पसंद आएगा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)

कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं खेला है संजू ने टीम इंडिया से अभी तक

जी हां, संजू सैमसन ने टीम इंडिया से अभी तक कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं खेला है, जब भी किसी मेगा टूर्नामेंट की बारी आती है तो संजू को सबसे पहले बाहर का रास्ता दिखाया जाता है। साल 2023 में भी इस खिलाड़ी ने ना एशिया कप खेला था और ना ही 50 ओवर वर्ल्ड कप खेला था। जिससे फैन्स काफी ज्यादा ही निराश और गुस्से में थे।

close whatsapp