IPL 2022: कुमार संगकारा तो अश्विन और चहल को मानते हैं बेस्ट स्पिनर
राजस्थान रॉयल्स आईपीएल में अपना एकमात्र खिताब 2008 में जीता था।
अद्यतन - मार्च 17, 2022 9:10 अपराह्न

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत में केवल 9 दिन का समय बचा है और सभी फ्रेंचाइजी इस सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। उनमें से एक राजस्थान रॉयल्स (RR) भी है जिसने IPL के उद्घाटन वर्ष में खिताब अपने नाम किया था। लेकिन उसके बाद से टीम सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच सकी। हालांकि IPL 2022 के लिए फरवरी में हुए मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने कुछ बड़े खिलाड़ियों को खरीदा है। जिसके बाद वह दूसरे IPL खिताब को अपने नाम करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
RR के क्रिकेट निदेशक और मुख्य कोच कुमार संगाकारा ने इस सीजन के लिए अपनी टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि एक मजबूत और ऑलराउंड टीम को एक साथ रखने के लिए फ्रेंचाइजी ने एक अद्भुत काम किया है। संगाकारा ने रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल को शानदार स्पिनर करार दिया।
रेड बुल क्रिकेट से बातचीत करते हुए संगकारा ने कहा कि, “हम जानते हैं कि हमें अपनी टीम को लेकर ऑफ-सीजन में काफी काम करना था। मेरे अनुसार हम अपने कमजोर क्षेत्रों की पहचान करने में कामयाब रहे, जिन पर हमें ध्यान देने की आवश्यकता थी। अगर हम IPL 2022 के लिए नीलामी में चयन की बात करें तो वह हमारे लिए काफी अच्छा रहा और हम जिस खिलाड़ी को चाहते थे उन्हें खरीदने में कामयाब रहे।”
“हमारे पास अश्विन और चहल के रूप में दो शानदार स्पिनर हैं”- कुमार संगाकारा
मुख्य कोच ने इस सीजन के लिए अपने स्क्वॉड को लेकर कहा कि, “हमारे पास लेग स्पिन मामले में दो चहल और अश्विन के रूप में दो शानदार गेंदबाज हैं। वहीं तेज गेंदबाजों की बात करें तो टीम में प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी, कूल्टर-नाइल और मैकॉय के रूप में आक्रामक गेंदबाज हैं। इसके अलावा ऑलराउंडर खिलाड़ियों के रूप में नीशम, मिशेल मार्श और वैन डेर डूसन भी शामिल हैं।”
उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को लेकर कहा कि, “हमारी टीम में युवा खिलाड़ियों के रूप में भारत के कुछ शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं। हमने टीम की जरूरतों और भूमिकाओं के हिसाब से खिलाड़ियों को चुनने का प्रयास किया है। हालांकि टीम कोई भी हो जरूरी यह है कि वह मैदान पर कैसा प्रदर्शन करती है और हम सभी खिलाड़ियों को मैदान पर जाकर स्वतंत्र रूप से खिलाड़ी को खेलने की आजादी देते हैं।”