Dhruv Jurel के 'Salute' वेलकम ने मचाई सनसनी, RR टीम ने बना दिया युवा खिलाड़ी का दिन - क्रिकट्रैकर हिंदी

Dhruv Jurel के ‘Salute’ वेलकम ने मचाई सनसनी, RR टीम ने बना दिया युवा खिलाड़ी का दिन

IPL 2024 के लिए जयपुर पहुंचे Dhruv Jurel, हुआ शानदार स्वागत।

Dhruv Jurel (Image Credit- Instagram)
Dhruv Jurel (Image Credit- Instagram)

इन दिनों क्रिकेट जगत में Dhruv Jurel के नाम की धूम है, जहां इस खिलाड़ी ने महज 3 टेस्ट मैच खेलकर सभी के दिलों में अपनी जगह बना ली है। हर चुनौती को पार कर जुरेल ने 22 गज पर अपनी जीत की कहानी लिखी है, वहीं अब टीम इंडिया के बाद IPL की बारी है और IPL 2024 के लिए जुरेल का RR टीम ने जोरदार स्वागत किया है।

धोनी से तुलना पर क्या बोले Dhruv Jurel?

जब से Dhruv Jurel ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है, हर कोई उनका तुलना धोनी से कर रहा है और कुछ पूर्व दिग्गज तो उनको दूसरा धोनी तक बता चुके हैं। वहीं इस तुलना पर जुरेल का रिएक्शन सामने आया है, इस युवा खिलाड़ी ने कहा है कि धोनी सिर्फ एक ही है और एक ही रहेगा। मैं जो भी करूंगा क्रिकेट में वो ध्रुव जुरेल के नाम से करना पसंद करूंगा और धोनी सर की बहुत इज्जत करता हूं।

Dhruv Jurel अपनी लाइफ में हमेशा याद रखेंगे ये स्वागत

*IPL 2024 के लिए जयपुर पहुंचे Dhruv Jurel, हुआ शानदार स्वागत।
*जुरेल के होटल पहुंचने वाला वीडियो किया RR टीम ने सोशल मीडिया पर शेयर।
*इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने ध्रुव को Salute कर के किया उनका वेलकम।
*टेस्ट मैच के दौरान जुरेल ने अपने पिता को बीच मैदान से किया था Salute

राजस्थान टीम ने कुछ ऐसे किया Dhruv Jurel का स्वागत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)

कप्तान संजू सैमसन अलग लय में नजर आ रहे हैं इन दिनों

दूसरी ओर राजस्थान टीम इस समय IPL 2024 के लिए जयपुर के SMS स्टेडियम में अभ्यास कर रही है, जहां से टीम के रोज नए वीडियो सामने आते हैं। इसी कड़ी में टीम का एक नया वीडियो सामने आया था, जिसमें कप्तान संजू सैमसन नजर आ रहे थे और वो इस दौरान कड़क शॉट मारते हुए नजर आए। RR टीम IPL 2024 में अपना पहला मैच 24 मार्च के दिन जयपुर में LSG टीम के खिलाफ खेलने उतरेगी और पहले मैच को लेकर टीम का कड़ा अभ्यास जारी है।

एक नजर डालते हैं कप्तान के अभ्यास वाले वीडियो पर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)

close whatsapp