RR vs GT: Turning point of match: राजस्थान vs गुजरात मैच के 2 टर्निंग पॉइंट क्या थे?

RR vs GT: Turning point of match: जानें हारा हुआ मैच कैसे जीत गई गुजरात टाइटंस..?

गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 3 विकेट से जीत दर्ज की।

RR vs GT: Turning point of match: आईपीएल 2024 का 24वां मैच जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला गया। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले राजस्थान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर संजू सैमसन की 68* और रियान पराग की 76 रनों की पारी के मदद से 196 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। जवाब में गुजरात टाइटन्स ने शुभमन गिल की 72 रनों की पारी और अंतिम ओवेरों के दौरान राहुल तेवतिया और राशिद खान की सूझबूझ भरी साझेदारी के दम पर आखिरी गेंद पर लक्ष्य को हासिल किया और 3 विकेट से मुकाबला जीत लिया।

RR vs GT: क्या था मैच का टर्निंग पॉइंट?

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने शानदार शुरुआत की थी। शुभमन गिल और साई सुदर्शन के बीच पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी हुई थी। हालांकि, उसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे लेकिन शुभमन गिल एक छोर से खड़े रहे और रनों की गति पर रोक नहीं लगने दिया।

शुभमन गिल 16वें ओवर में चहल की चतुरता का शिकार हुए संजू सैमसन ने उन्हें स्टंप आउट किया। शुभमन गिल ने 44 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 72 रनों की कप्तानी पारी खेली। गिल जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 133 था और 5 विकेट गिर चुके थे। शाहरुख खान इम्पैकट प्लेयर के तौर पर आए, लेकिन बस 14 रन ही बना पाए। जिसके बाद राहुल तेवतिया और क्रीज पर आए नए बल्लेबाज राशिद खान की जिम्मेदारी बढ़ गई थी। दोनों के बीच 38 रनों की शानदार साझेदारी हुई, जिसने गुजरात की जीत की नींव रखी। राहुल तेवतिया आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर रन-आउट हो गए।

राहुल तेवतिया ने 11 गेंदों में 22 रन बनाए। फिर राशिद खान ने आखिरी गेंद पर चौका जड़ टीम को 3 विकेट से जीत दिलाई। राशिद खान ने 11 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाए। गिल की पारी और राशिद खान-राहुल तेवतिया की साझेदारी ने गुजरात की इस जीत में बड़ी भूमिका निभाई है।

close whatsapp