राजस्थान रॉयल्स (RR) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

राजस्थान रॉयल्स (RR) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

दोनों ही टीमों को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।

Rajasthan Royals. (Photo Source: IPL/BCCI)
Rajasthan Royals. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का 30वां लीग मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच में मुंबई के ब्रेब्रोन स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों को अपने पिछले मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जहां अब तक खेले 5 मुकाबलों में से 3 में जीत हासिल की है, जबकि 2 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अब तक टीम के लिए बल्लेबाजी में पूरी दारोमदार सिर्फ जोस बटलर या फिर शिमरोन हेटमायर पर देखने को मिला है।

वहीं दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइट राइडर्स ने इस सीजन की शुरुआत तो काफी शानदार तरीके से की थी, लेकिन इसके बाद पिछले 2 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। जिसके चलते टीम ने अब तक खेले 6 मुकाबलों में से 3 में जीत हासिल की है, जबकि 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। KKR टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर का भी बल्ले से अभी तक कोई खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है।

मैच जानकारी:

मैच 30 – राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स

स्थान – ब्रेब्रोन स्टेडियम, मुंबई

दिन और समय – 18 अप्रैल को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर

लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट

मुंबई के ब्रेब्रोन स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर बल्लेबाजी करना अब तक काफी आसान दिखा है। जिसके बाद ओस के प्रभाव को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला करने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाएगी।

संभावित अंतिम एकादश:

राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स टीम की इस मैच में संभावित एकादश की बात की जाए तो उसमें ट्रेंट बोल्ट के पूरी तरह से फिट होने पर जिम्मी नीशम की जगह पर उनकी वापसी देखने को मिल सकती है। इस अलावा कप्तान संजू सैमसन अधिक बदलाव करने के विचार में नहीं होंगे।

संभावित एकादश – देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर, रीस वैन डर डुसेन, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शिमरोन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल।

कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को पिछले 2 मुकाबलों में अपनी खराब गेंदबाजी के चलते हार का सामना करना पड़ा है, जिसमें स्पिन विभाग पूरी तरह से विफल नजर आया है। ऐसे में कप्तान श्रेयस अय्यर को इस पर विचार करते हुए अपनी एकादश का चुनाव करना होगा।

संभावित एकादश – वेंकटेश अय्यर, आरोन फिंच, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), आंद्रे रसल, सुनील नारायण, पैट कमिंस, अमन हाकिम खान, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।

संभावित Dream11 टीम:

जोस बटलर (कप्तान), श्रेयस अय्यर, शिमरोन हेटमायर, नितीश राणा, आंद्रे रसल (उप-कप्तान), पैट कमिंस, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन।

close whatsapp