RR vs PBKS Head to Head to Records: राजस्थान रॉयल्स vs पंजाब किंग्स हेड टू हेड रिकॉर्ड

RR vs PBKS Head to Head to Records: राजस्थान रॉयल्स vs पंजाब किंग्स हेड टू हेड रिकॉर्ड

RR vs PBKS Head to Head Records in IPL: आईपीएल 2024 का 65वां मैच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच 15 मई को शाम 7:30 बजे से बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम,गुवाहाटी में खेला जाएगा।

PBKS vs RR (Pic Source-X)
PBKS vs RR (Pic Source-X)

RR vs PBKS Head to Head Records in IPL: आईपीएल 2024 का 65वां मैच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच 15 मई को शाम 7:30 बजे से बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम,गुवाहाटी में खेला जाएगा। IPL Points टेबल में दोनों टीमों के बारे में बात करें तो राजस्थान रॉयल्स की टीम 12 मैचों में से 8 जीत के साथ 16 पॉइंट लेकर आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने से बस एक जीत दूर है और वह दूसरे स्थान पर बैठे हैं।

वहीं, पंजाब किंग्स की बात करें तो टीम 12 मुकाबलों में 4 जीत के साथ दसवें स्थान पर मौजूद है। पंजाब किंग्स मुंबई इंडियंस के बाद टूर्नामेंट से एलिमिनेट होने वाली दूसरी टीम है और उनके लिए यह डेड रबर मैच है।

RR vs PBKS: Rajasthan Royals vs Punjab Kings Head to Head to Records (राजस्थान रॉयल्स vs पंजाब किंग्स हेड टू हेड रिकॉर्ड)

पंजाब किंग्स (PBKS) ने अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना किया था जिसमें RCB ने पंजाब के खिलाफ 60 रनों से जीत हासिल की थी। RCB ने उस मैच में 241 रन बनाए थे जिसके जवाब में पंजाब किंग्स 181 रन पर ऑल आउट हो गई थी।

वहीं, राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो उनका पिछला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ था जिसमें CSK ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी। राजस्थान रॉयल्स ने उस मैच में 141 रन बनाए थे जिसके जवाब में चेन्नई ने 18.2 ओवर में 145 रन बनाए और जीत हासिल कर प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रखी।

अब बात करते हैं आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों के हेड टू हेड के बारे में, राजस्थान और पंजाब ने इस सीजन में एक दूसरे के खिलाफ 1 मैच खेले हैं जिसमें RR ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल में 27  मैच खेले गए हैं जिसमें पंजाब ने 11 और राजस्थान ने 16 मैच अपने नाम किया है।

Rajasthan Royals vs Punjab Kings All Season Results with stats

Date (तारीख) Winner (विनर) Won By (मार्जिन) Venue (स्थान)
13-Apr-24 राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) 3 Wickets Mohali
19-May-23 राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) 4 Wickets Dharamsala
5-Apr-23 पंजाब किंग्स (Punjab Kings) 5 Runs Guwahati
7-May-22 राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) 6 Wickets Mumbai
21-Sep-21 राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) 2 Runs Dubai
12-Apr-21 पंजाब किंग्स (Punjab Kings) 4 Runs Mumbai
30-Oct-20 राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) 7 Wickets Abu Dhabi
27-Sep-20 राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) 4 Wickets Sharjah
16-Apr-19 पंजाब किंग्स (Punjab Kings) 12 Runs Mohali
25-Mar-19 पंजाब किंग्स (Punjab Kings) 14 Runs Jaipur
8-May-18 राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) 15 Runs Jaipur
6-May-18 पंजाब किंग्स (Punjab Kings) 6 Wickets Indore
21-Apr-15 पंजाब किंग्स (Punjab Kings) One-Over Eliminator Ahmedabad
10-Apr-15 राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) 26 Runs Pune
23-May-14 पंजाब किंग्स (Punjab Kings) 16 Runs Sharjah
20-Apr-14 पंजाब किंग्स (Punjab Kings) 7 Wickets Mohali
9-May-13 राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) 8 Wickets Mohali
14-Apr-13 राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) 6 Wickets Jaipur
5-May-12 राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) 43 Runs Mohali
6-Apr-12 राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) 31 Runs Jaipur
21-Apr-11 पंजाब किंग्स (Punjab Kings) 48 Runs Mohali
7-Apr-10 राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) 9 Wickets Jaipur
24-Mar-10 राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) 31 Runs Mohali
5-May-09 राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) 78 Runs Durban
26-Apr-09 पंजाब किंग्स (Punjab Kings) 27 Runs Cape Town
28-May-08 पंजाब किंग्स (Punjab Kings) 41 Runs Mohali
21-Apr-08 राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) 6 Wickets Jaipur

close whatsapp