राजस्थान रॉयल्स (RR) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच होने वाले क्वालिफायर-2 मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

राजस्थान रॉयल्स (RR) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच होने वाले क्वालिफायर-2 मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दोनों के बीच इस सीजन में लीग स्टेज के दौरान 2 बार भिड़ंत हुई जिसमें 1-1 बार दोनों ही टीमों को जीत मिली।

Rajasthan Royals. (Photo Source: IPL/BCCI)
Rajasthan Royals. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच में खेला जाएगा। जहां राजस्थान रॉयल्स की टीम को पहले क्वालिफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। जिसमें टीम 189 रनों के स्कोर का बचाव कर रही थी।

वहीं दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 14 रनों की शानदार जीत दर्ज करते हुए अपनी जगह इस मुकाबले के लिए बनाई। इस मैच में RCB की टीम के लिए रजत पाटीदार ने शानदार शतकीय पारी खेली थी और उन्हें प्लेयर ऑफ दी मैच का खिताब मिला था।

मैच जानकारी:

क्वालिफायर – 2 – राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

स्थान – नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

दिन और समय – 27 मई को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर

लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट:

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर दोनों ही टीम पहली बार खेलने मैदान पर उतरेंगी। हालांकि पिच को लेकर यह उम्मीद जताई जा सकती है, कि यह बल्लेबाजों के लिए मुफीद होगी।

संभावित अंतिम एकादश:

राजस्थान रॉयल्स

इस मुकाबले को लेकर राजस्थान रॉयल्स की संभावित एकादश पर बात की जाए तो पिछले मुकाबले में हार मिलने के बावजूद टीम में किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

संभावित एकादश – यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), देवदत्त पदिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैकॉय।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

RCB की टीम ने जिस तरह से पिछले मुकाबले में शानदार जीत हासिल की थी, उससे टीम के सभी खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ा होगा। जिसके बाद कप्तान फाफ टीम में किसी तरह का बदलाव नहीं करना चाहेंगे।

संभावित एकादश – फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शहबाज अहमद, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज।

संभावित Dream11 टीम:

दिनेश कार्तिक, जॉस बटलर (कप्तान), संजू सैमसन, विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (उप-कप्तान), रजत पाटीदार, यशस्वी जायसवाल, रविचंद्रन अश्विन, जोश हेजलवुड, हर्षल पटेल, वानिन्दु हसरंगा।

close whatsapp