रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022, मैच 5 रिव्यु: इंग्लैंड लीजेंड्स को 78 रनों पर ऑल-आउट कर श्रीलंका लीजेंड्स ने दर्ज की आसान जीत
श्रीलंका लीजेंड्स इस समय रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 की अंकतालिका में चार अंको के साथ शीर्ष पर काबिज है।
अद्यतन - सितम्बर 14, 2022 10:28 पूर्वाह्न

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 का पांचवा मैच 13 सितंबर को कानपुर के ग्रीन पार्क में इंग्लैंड लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स के बीच खेला गया, और इस एकतरफा मुकाबले में तिलकरत्ने दिलशान की टीम ने इयान बेल की टीम को सात विकेट से मात देकर टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
रोड सेफ्टी टी-20 वर्ल्ड सीरीज 2022 के इस मुकाबले में श्रीलंका लीजेंड्स के सनथ जयसूर्या ने इंग्लैंड लीजेंड्स के बल्लेबाजों पर गेंद के साथ कहर बरपाया, नतीजन वे 19 ओवरों में केवल 78 रन बना पाए, जिस लक्ष्य को विरोधी टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 15वें में हासिल कर लिया।
श्रीलंका लीजेंड्स ने इंग्लैंड लीजेंड्स को सात विकेट से हराया
अगर मैच की बात करे तो श्रीलंका लीजेंड्स के कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने टॉस जीतकर इंग्लैंड लीजेंड्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया, जिसके बाद इयान बेल के बल्लेबाज इस कदर फेल हुए कि कोई भी बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को छू नहीं पाया। इंग्लैंड लीजेंड्स के कप्तान इयान बेल ने सर्वाधिक 15 रन बनाए, जबकि अन्य सात खिलाड़ी 10 रनों तक पहुंच तक नहीं पाए, और इस तरह वे 19वें ओवर में 78 रनों पर ऑल-आउट हो गए।
श्रीलंका लीजेंड्स के लिए सनथ जयसूर्या ने सर्वाधिक चार विकेट लिए, जबकि नुवान कुलशेखरा और चतुरंगा डी सिल्वा को दो-दो विकेट मिले। जीत के लिए 79 रनों का पीछा करते हुए दिलशान मुनवीरा (24) और तिलकरत्ने दिलशान (15) ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन स्टीफन पैरी इंग्लैंड लीजेंड्स को छटवें ओवर में बड़ी सफलता दिलाने में कामयाब रहे, क्योंकि श्रीलंका लीजेंड्स के कप्तान 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
जिसके बाद क्रिस स्कोफिल्ड ने उपुल थरंगा को 23 रनों पर चलता किया, जबकि दिमित्री मस्कारेनहास ने 14वें ओवर में दिलशान मुनवीरा को आउट किया, लेकिन तब तक श्रीलंका लीजेंड्स लक्ष्य के बेहद करीब पहुंच चुकी थी, और बाकी का काम जीवन मेंडिस ने कर दिया। जीवन मेंडिस ने 15वें ओवर में एक छक्का लगाया और फिर दो रन लेकर टीम को मैच जीता दिया। इससे पहले इस ओवर में पांच वाइड गेंदे डाली गई थी।