सुरेश रैना ने RSWS 2022 के पहले सेमीफाइनल में चीते सी फुर्ती दिखाकर लिया अविश्वसनीय कैच; देखिए वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

सुरेश रैना ने RSWS 2022 के पहले सेमीफाइनल में चीते सी फुर्ती दिखाकर लिया अविश्वसनीय कैच; देखिए वीडियो

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 का फाइनल 2 अक्टूबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

Suresh Raina (Image Source: Twitter)
Suresh Raina (Image Source: Twitter)

पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना अपने खेल के दिनों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में से एक माने जाते थे। उन्होंने भले ही दो साल से अधिक समय पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन वह अभी भी एक शानदार फील्डर हैं, जिसका एक नमूना रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 (RSWS 2022) के दौरान देखने को मिला।

सुरेश रैना ने 29 सितंबर को समय को पीछे मोड़ते हुए अपनी अद्भुत फील्डिंग से सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने जारी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 (RSWS 2022) के इंडिया लीजेंड्स बनाम ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स सेमीफाइनल मैच के दौरान रायपुर में बेन डंक का चौंका देने वाला कैच लेकर फैंस को अपने खेल के दिनों की याद दिला दी।

ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स की पारी के 16वें ओवर के दौरान अभिमन्यु मिथुन ने आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे बेन डंक के खिलाफ एक थोड़ी चौड़ी फुल-टॉस गेंद फेंकी, जिसे उन्होंने पॉइंट की ओर हिट किया, जो अक्सर साफ होता है, लेकिन रैना ने हवा में उड़ान भरते हुए यादगार कैच लपक लिया, और इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की तूफानी पारी का अंत हुआ। बेन डंक ने पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 26 गेंदों में 46 रन बनाए।

यहां देखिए सुरेश रैना की बेहतरीन फील्डिंग का वीडियो –

अगर इंडिया लीजेंड्स बनाम ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स पहले सेमीफाइनल मैच की बात करे, तो सचिन तेंदुलकर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने शेन वॉटसन (30), एलेक्स डूलन (35), बेन डंक (46) और कैमरून व्हाइट (30) के शानदार बल्लेबाजी के दम पर 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 171 रनों का स्कोर पोस्ट किया। वहीं अभिमन्यु मिथुन और युसूफ पठान ने इंडिया लीजेंड्स के लिए दो-दो विकेट लिए, जबकि राहुल शर्मा को एक सफलता मिली। अब इंडिया लीजेंड्स को जीत के लिए 172 रनों की जरुरत है।

आपको बता दें, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 (RSWS 2022) का दूसरा सेमीफाइनल 29 सितंबर वेस्टइंडीज लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स के बीच खेला जाएगा, जबकि फाइनल 2 अक्टूबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा।

close whatsapp