पूर्व भारतीय कप्तान और ऑलराउंडर रुमेली धर ने क्रिकेट को कहा अलविदा - क्रिकट्रैकर हिंदी

पूर्व भारतीय कप्तान और ऑलराउंडर रुमेली धर ने क्रिकेट को कहा अलविदा

रुमेली धर ने भारत के लिए 100 मैच खेले।

Rumeli Dhar. (Photo by James Knowler/Getty Images)
Rumeli Dhar. (Photo by James Knowler/Getty Images)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर रुमेली धर ने 22 जून को खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की। 38-वर्षीय क्रिकेटर ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से तत्काल प्रभाव से संन्यास का ऐलान किया और कहा उनकी 19 साल लंबी यात्रा उनके लिए बेहद शानदार और यादगार रही।

आपको बता दें, रुमेली धर ने साल 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ लिंकन में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था, जबकि उन्होंने भारत के लिए अपना अंतिम मैच ऑस्ट्रेलिया दौरे पर साल 2018 में खेला था। दाएं-हाथ की बल्लेबाज ने भारतीय महिला टीम के लिए 4 टेस्ट, 78 वनडे और 18 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें तेज गेंदबाज ने क्रमशः 8, 63 और 13 विकेट लिए, जबकि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 1328 रन बनाए।

रुमेली धर ने क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान

स्टार महिला ऑलराउंडर ने टी-20 वर्ल्ड कप 2009 में छह विकेट लिए थे, और साथ ही दक्षिण अफ्रीका में खेले गए वर्ल्ड कप 2005 में भारत को फाइनल में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह भारतीय महिला क्रिकेट में सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में से एक है। पश्चिम बंगाल के श्यामनगर की रहने वाली रुमेली धर ने बंगाल, रेलवे, एयर इंडिया, दिल्ली और राजस्थान के लिए घरेलू क्रिकेट खेला है।

22 जून को उन्होंने इंस्टाग्राम पर क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा की और अपने परिवार और समर्थको को उनकी यात्रा के दौरान उनका साथ सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद दिया। रुमेली धर ने इंस्टाग्राम पर लिखा: “मेरा 23 साल लंबा क्रिकेट करियर जो पश्चिम बंगाल के श्यामनगर से शुरू हुआ था अब आखिरकार समाप्त हो गया है। मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की करती हूं। मैंने अपनी इस यात्रा में कई उतार-चढ़ाव देखे, वहीं चोटों ने मेरे करियर को प्रभावित भी किया, लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारी, और हर बार मजबूती से उठ खड़ी हुई।

आज मैं क्रिकेट को अलविदा कह रही हूं, जिसे मैंने हमेशा प्यार किया है। मैं  अपने परिवार, बीसीसीआई, अपने दोस्तों और जिन टीमों का मैंने प्रतिनिधित्व किया (बंगाल, रेलवे, एयर इंडिया, दिल्ली, राजस्थान और असम) को मेरी क्षमताओं पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद देती हूं। आज मेरे पास मेरी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। मैं बस मेरा सपोर्ट करने के लिए और इतने दिनों तक मुझे प्यार करने के लिए सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं …शुक्रिया!”

यहां देखिए रुमेली धर की इंस्टाग्राम पोस्ट –

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rumeli Dhar (@rumelidhar54)

close whatsapp