Asian Games 2023: धोनी का 'चेला' करेगा एशियन गेम्स में खेला, यकीन नहीं होता तो आप खुद देख लो ये वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asian Games 2023: धोनी का ‘चेला’ करेगा एशियन गेम्स में खेला, यकीन नहीं होता तो आप खुद देख लो ये वीडियो

वीवीएस लक्ष्मण एशियन गेम्स 2023 में पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच होंगे।

Ruturaj Gaikwad (Photo Source: Twitter)
Ruturaj Gaikwad (Photo Source: Twitter)

भारत और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार बल्लेबाज Ruturaj Gaikwad चीन में होने वाले आगामी Asian Games 2023 में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले हैं। आपको बता दें, एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में क्रिकेट मैच 19 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चीन के हांगझू में खेले जाएंगे।

खबरों के अनुसार, भारतीय क्रिकेट टीम इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए हांगझू के लिए अगले हफ्ते रवाना होगी। इस बीच, रुतुराज गायकवाड़ ने आगामी एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के लिए जोरोशोरों से तैयारियां भी शुरू कर दी है।

दरअसल, CSK के स्टार बल्लेबाज आगामी एशियन गेम्स 2023में बतौर बल्लेबाज अपना बेस्ट देना चाहते हैं, जिसके लिए उन्होंने 8 अगस्त को महाराष्ट्र के पुणे में एक अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाया है। रुतुराज गायकवाड़ ने अपनी बैटिंग प्रैक्टिस का वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया हैम जसी देखकर उनके उत्साह का पता चलता है।

यहां देखिए Ruturaj Gaikwad की इंस्टा पोस्ट –

आपको बता दें, रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह जैसे भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर क्रिकेटर एशियन गेम्स में हिस्सा नहीं लेंगे, इसलिए यह रुतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखने का शानदार अवसर है।

यहां पढ़िए: 8 सितंबर- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

आपको बता दें, टीम इंडिया इस समय श्रीलंका में जारी एशिया कप 2023 में भाग ले रही है। भारत के महान बल्लेबाज और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के हेड वीवीएस लक्ष्मण एशियन गेम्स 2023 में पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच होंगे, जबकि पूर्व भारतीय ऑलराउंडर हृषिकेश कानिटकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम के अंतरिम मुख्य कोच होंगे।

यहां देखिए एशियन गेम्स 2023 के लिए भारत का स्क्वॉड:

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे और प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)।

स्टैंडबाय प्लेयर्स: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा और साई सुदर्शन।

close whatsapp
क्रिकेट के अलग-अलग प्रारूपों में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बांग्लादेश के 3 खिलाड़ी जिन्होंने टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा बार लिए हैं 10 विकेट 3 खिलाड़ी जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2023 में जगह मिलनी चाहिए थी 5 खिलाड़ी जिन्होंने 1 IPL की टीम के लिए बनाए हैं सबसे ज्यादा रन IPL 2024: ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों को RCB करेगी टारगेट IPL 2024 Auction: इन 5 खिलाड़ियों पर मुंबई इंडियंस पानी की तरह बहाएगी पैसा 5 खिलाड़ी जो T20I डेथ ओवरों में करते हैं सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी IPL 2024: ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजियों के जेब में बचे हैं इतने करोड़- साल 2023 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी IPL 2024: फ्रेंचाइजियों ने इन 10 सबसे महंगे खिलाड़ियों को किया रिलीज, देखें लिस्ट