WI vs IND: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में संजू सैमसन को जगह ना मिलने पर बद्रीनाथ ने BCCI को लिया आड़े हाथ - क्रिकट्रैकर हिंदी

WI vs IND: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में संजू सैमसन को जगह ना मिलने पर बद्रीनाथ ने BCCI को लिया आड़े हाथ

पहले वनडे मैच को भारत ने 5 विकेट से अपने नाम किया था। 

S. Badrinath and Sanju Samson (Image Credit- Twitter)
S. Badrinath and Sanju Samson (Image Credit- Twitter)

वेस्टइंडीज और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच कल 27 जुलाई, गुरूवार को बारबाडोस में खेला गया। तो वहीं इस मैच में संजू सैमसन को टीम इंडिया में जगह ना मिलने पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी एस बद्रीनाथ ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के मैनेजमेंट को आड़े हाथ लिया है।

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में संजू सैमसन की जगह ईशान किशन को चुना गया था, जिन्होंने दूसरे वनडे मैच के लिए दावेदारी मजबूत करते हुए पहले मैच में 52 रनों की शानदार पारी खेली। तो वहीं इस पहले वनडे मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव सैमसन नाम की जर्सी को पहने हुए नजर आए थे।

तो वहीं सूर्यकुमार यादव की इस फोटो को बद्रीनाथ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए बीसीसीआई पर निशाना साधा है। बता दें कि बद्रीनाथ ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा- ऐसा लगता है कि यही एकमात्र तरीका है जिससे संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।

देखें एस बद्रीनाथ की सोशल मीडिया पोस्ट

वेस्टइंडीज बनाम भारत पहले वनडे मैच का हाल:

दूसरी ओर आपको इस पहले वनडे मैच का हाल बताएं तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और वेस्टइंडीज की टीम मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे मात्र 114 रनों पर ऑलआउट हो गई।

भारत की ओर से कुलदीप यादव ने चार, रवींद्र जडेजा ने तीन और हार्दिक पांड्या, मुकेश कुमार और शार्दुल ठाकुर को एक-एक विकेट मिला। इसके बाद वेस्टइंडीज से मिले 115 रनों के टारगेट को भारत ने ईशान किशन के 52 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर 22.5 ओवर में पांच विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।

close whatsapp