APL के दूसरे संस्करण में खेलते हुए नजर आएंगे स्टुअर्ट बिन्नी और एस श्रीसंत - क्रिकट्रैकर हिंदी

APL के दूसरे संस्करण में खेलते हुए नजर आएंगे स्टुअर्ट बिन्नी और एस श्रीसंत

यह टूर्नामेंट 19 दिसंबर से शुरू हो रहा है और 31 दिसंबर को इसका फाइनल खेला जाएगा।

S. Sreesanth and Stuart Binny (Pic Source-Twitter)
S. Sreesanth and Stuart Binny (Pic Source-Twitter)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी और एस श्रीसंत अमेरिकन प्रीमियर लीग (APL) के दूसरे संस्करण में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बता दें, यह टूर्नामेंट 19 दिसंबर से शुरू हो रहा है और 31 दिसंबर को इसका फाइनल खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले मूसा क्रिकेट स्टेडियम, ह्यूस्टन टेक्सस में खेले जाएंगे।

अमेरिकन प्रीमियर लीग (APL) के दूसरे संस्करण को इस साल मई महीने में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा मंजूरी दे दी गई थी और इस टूर्नामेंट में कुल सात टीमों में लगभग 40 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर्स खेलते हुए नजर आएंगे। एस श्रीसंत और स्टुअर्ट बिन्नी प्रीमियम इंडियंस टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।

यह भी पढ़े: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में नहीं खेलेंगे विराट कोहली, सीमित ओवरों के क्रिकेट से बनाई दूरी! पढ़िए पूरी बड़ी खबर

एस श्रीसंत जिन्होंने पिछले साल ही भारत के घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी थी उन्होंने कहा कि, ‘मुझे काफी सम्मानित महसूस हो रहा है कि प्रीमियम इंडियंस ने मुझे चुना। भारत के बाहर फ्रेंचाइजी क्रिकेट के वातावरण के लिए अभी भी मैं काफी नया हूं और इसलिए मैं इस लीग के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। अमेरिकी दर्शकों के बीच में मैं पहली बार खेलूंगा और यह देखकर मुझे काफी अच्छा लग रहा है। आगामी लीग का मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।’

US की टी-20 लीग के बारे में सुनकर काफी अच्छा लग रहा है: स्टुअर्ट बिन्नी

बता दें, भारत की ओर से वनडे में सबसे अच्छा गेंदबाजी स्पेल पहले स्टुअर्ट बिन्नी के नाम था जो उन्होंने 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ हासिल किया था। हालांकि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहम्मद शमी ने उनके रिकॉर्ड को तोड़ा।

इसी को लेकर स्टुअर्ट बिन्नी ने कहा कि, ‘अब जब मेरा रिकॉर्ड टूट चुका है तो मैं टी-20 लीग में कुछ नए रिकॉर्ड बनाने को देखूंगा। अमेरिकन प्रीमियर लीग के लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूं। US के दर्शकों के बीच में खेलना सच में काफी मजेदार होने वाला है और इस टूर्नामेंट का मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।’

APL के सीईओ और फाउंडर जय मीर ने कहा कि, ‘काफी अच्छा महसूस हो रहा हूं कि हमने भारत के कुछ शानदार खिलाड़ियों को चुना है खासतौर पर स्टुअर्ट बिन्नी और एस श्रीसंत। यह दोनों ही दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। अब इस टूर्नामेंट को शुरू होने में ज्यादा समय नहीं बचा है और मुझे पूरा भरोसा है कि पहले सीजन की तरह दूसरा सीजन भी काफी अच्छा होने वाला है।’

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए