स्पेशल मैच के बाद बहुत इमोशनल हो गए तेज गेंदबाज एस श्रीसंत
स्पेशल मैच को लेकर श्रीसंत ने डाला स्पेशल पोस्ट।
अद्यतन - Sep 17, 2022 1:55 pm

कल रात Legends League Cricket टूर्नामेंट में India Maharajas और World Giants का मैच खेला गया, इस मैच का एस श्रीसंत भी हिस्सा रहे हैं और उन्होंने India Maharajas की तरफ से गेंदबाजी की। मैच के बाद तेज गेंदबाज काफी ज्यादा इमोशनल हो गया और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दिया।
एस श्रीसंत जब पुराने साथियों के साथ खेलने उतरे
स्पॉट फिक्सिंग के कारण एस श्रीसंत का करियर थम सा गया था, लेकिन इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में वापसी की और फिर Legends League Cricket में ये आपको खेलते हुए नजर आएंगे। कल श्रीसंत को अपने पुराने साथी हरभजन, कैफ और सहवाग जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला।
श्रीसंत ने भावुक पोस्ट शेयर किया सोशल मीडिया पर
*Legends League Cricket के स्पेशल मैच को लेकर श्रीसंत ने डाला स्पेशल पोस्ट।
*एस श्रीसंत ने सभी खिलाड़ियों के साथ वाली तस्वीर को किया पोस्ट।
*तेज गेंदबाज ने काफी लंबा और इमोशनल कैप्शन भी लिखा पोस्ट में।
*कैप्शन में लिखा- कभी भी अपने सपनों को नहीं छोड़ना चाहिए।
श्रीसंत का ये पोस्ट आप सभी को एक बार देखने जरूर चाहिए
किसने मारी इस स्पेशल मुकाबले में बाजी?
LLC के इस खास मैच को लेकर फैन्स काफी ज्यादा ही उत्साहित थे और फैन्स का ये उत्साह स्टेडियम में भी देखने को मिल रहा था। मुकाबले में World Giants ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 170 रन बनाए, ऐसा लग रहा था कि दिग्गजों वाली टीम की जीत आसान होगी। लेकिन India Maharajas के बल्लेबाजों ने इस टारगेट को काफी छोटा साबित कर दिया और 8 गेंद रहते इस मैच को जीत लिया