स्पॉट फिक्सिंग घटना के बाद पहली बार बोले एस श्रीसंत, किए कुछ हैरान करने वाले खुलासे - क्रिकट्रैकर हिंदी

स्पॉट फिक्सिंग घटना के बाद पहली बार बोले एस श्रीसंत, किए कुछ हैरान करने वाले खुलासे

फैंस की दुआओं ने मुझे इससे बाहर निकलने में मदद की है: एस श्रीसंत

Sreesanth
Sreesanth of Rajasthan Royals. (Photo Source: Twitter)

भारत के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने 2013 में हुई स्पॉट फिक्सिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया है। साल 2013 में हुई इस स्पॉट फिक्सिंग ने पूरे क्रिकेट को शर्मसार कर दिया था। इस फिक्सिंग में श्रीसंत के अलावा अंकित चव्हाण और अजीत चंदीला का भी नाम शामिल था, जहां तीनों ही खिलाड़ी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते थे। हाल ही में एक इंटरव्यू में श्रीसंत ने स्पॉट फिक्सिंग मामले के बाद पहली बार खुलकर बात की है।

स्पॉट फिक्सिंग को लेकर क्या बोले एस श्रीसंत?

स्पोर्ट्सकीड़ा को इंटरव्यू देते हुए श्रीसंत ने कहा कि “मैं उस वक्त तक ईरानी ट्रोफी खेल चुका था और मैं दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए तैयार था, ताकि हम सितंबर 2013 में उसे जीत सकें। हम थोड़ा जल्दी जा रहे थे। सितंबर में गेंद वहां अच्छी हिलती है। मेरा लक्ष्य वह सीरीज खेलना था। एक ऐसा इंसान, मैं ऐसा क्यों करूंगा, और वह भी सिर्फ 10 लाख रुपये के लिए? मैं बड़ी बात नहीं बोल रहा हूं लेकिन जब मैं अलग हुआ तो मेरा 2 लाख रुपये का बिल बकाया था।”

तेज गेंदबाज श्रीसंत ने आगे कहा कि उनके पास इतने पैसे नहीं थे और अगर होते तो उसको वो आराम से उड़ा दिए होते। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ये उनके फैंस के प्यार और आशीर्वाद के वजह से वो इससे बाहर निकल पाए।

इसको लेकर उन्होंने आगे कहा कि “मैं कार्ड से भुगतान करता था, न कि कैश। अगर मेरे पास इतना कैश होता तो मैं उसे उड़ा रहा होता। दरअसल, मैं इस सामान्य इंसान का भी ख्याल रखता था। मेरी जिंदगी में मैंने सिर्फ मदद करने और देने में यकीन रखा है। मैंने कई लोगों की मदद की है और उन्हीं दुआओं ने मुझे इससे बाहर निकलने में मदद की है। मैं सिर्फ दो गेंद पर पांच रन के लिए यह सब क्यों बर्बाद करूंगा।”

close whatsapp