वाइफ अथिया से लेकर ससुर सुनील शेट्टी, केएल राहुल को पाकर धन्य हैं इस जन्म में - क्रिकट्रैकर हिंदी

वाइफ अथिया से लेकर ससुर सुनील शेट्टी, केएल राहुल को पाकर धन्य हैं इस जन्म में

केएल राहुल के जन्मदिन पर वाइफ अथिया शेट्टी ने खास पोस्ट किया है शेयर।

KL Rahul, Suniel Shetty and Athiya Shetty (Image Credit- Instagram)
KL Rahul, Suniel Shetty and Athiya Shetty (Image Credit- Instagram)

इस समय IPL 2024 में केएल राहुल की कप्तानी वाली LSG टीम का प्रदर्शन मिला-जुला चल रहा है, जहां आगे आने वाले अहम मैचों में ये टीम आपको और भी गजब का प्रदर्शन करती हुई नजर आ सकती है। इस बीच आज टीम अपने कप्तान यानी की केएल का जन्मदिन मना रही है, वहीं इस खास मौके पर बल्लेबाज की वाइफ और ससुर साहब का पोस्ट भी सामने आया है।

कितने रन बनाए हैं केएल राहुल ने IPL 2024 में अभी तक?

दूसरी ओर बल्लेबाज केएल राहुल ने इस सीजन LSG के लिए कोई ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेली है, उनकी बल्लेबाजी का प्रदर्शन भी अभी तक ठीक-ठाक रहा है। जहां केएल ने अब तक खेले कुल 6 मैचों में 204 रन बनाए लिए हैं, इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है। तो LSG की तरफ से अभी तक निकोल्स पूरन ने सबसे ज्यादा 223 रन बनाए हैं और वो पहले की तरह लीग में तेज अंदाज में खेल रहे हैं।

केएल राहुल के लिए दिन है खास, अथिया से लेकर ससुर जी ने डाला पोस्ट झक्कास

*केएल राहुल के जन्मदिन पर वाइफ अथिया शेट्टी ने खास पोस्ट किया है शेयर।
*2 तस्वीरें शेयर कर लिखा- my whole heart for my whole life…happy birthday।
*तो ससुर सुनील शेट्टी ने भी दामाद केएल के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है।
*कैप्शन में लिखा- तुम्हें पाकर मैं धन्य महसूस कर रहा हूं, इस कनेक्शन को समझा नहीं सकता।

अथिया शेट्टी का खास पोस्ट केएल राहुल के जन्मदिन पर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty)

एक नजर डालते हैं सुनील शेट्टी के पोस्ट पर भी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Suniel Shetty (@suniel.shetty)

LSG टीम किस स्थान पर है अंक तालिका में?

वहीं केएल राहुल की कप्तानी वाली LSG टीम ने अभी तक कुल 6 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम ने 3 मैच जीते हैं और 3 ही मैच हारे हैं। जिसके बाद टीम के खाते में कुल 6 अंक है, ऐसे में टीम अंक तालिका पर 5वें स्थान पर है। वहीं अब टीम का अगला मैच कड़ी टक्कर का होने वाला है, जहां राहुल की सेना का सामना CSK की टीम से होगा और ये मैच 19 अप्रैल के दिन शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

close whatsapp