भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
IND vs AFG: विराट कोहली और रोहित शर्मा की भारतीय टी20 टीम में हुई वापसी को लेकर ग्रीम स्मिथ ने दिया बड़ा बयान
13 महीनों के लंबे अंतराल के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की भारतीय टी20 टीम में वापसी हुई है।
अद्यतन - Jan 8, 2024 4:30 pm

हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। इस टी20 टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे जबकि विराट कोहली भी इस सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।
बता दें, 13 महीनों के लंबे अंतराल के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की भारतीय टी20 टीम में वापसी हुई है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इन दोनों ही खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और यही वजह है की टीम फाइनल में अपनी जगह बना पाई थी। हालांकि भारत को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।
फिलहाल रोहित शर्मा और विराट कोहली की निगाहें अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज पर होगी। इन दोनों ही खिलाड़ियों की भारतीय टीम में वापसी को लेकर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने अपना पक्ष रखा है।
ANI से बात करते हुए ग्रीम स्मिथ ने कहा कि, ‘जितना क्रिकेट भारतीय टीम खेलती है उसको देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि सभी खिलाड़ियों को समय-समय पर आराम देना जरूरी है और नए खिलाड़ियों को मौका भी देना चाहिए। हमने देखा है कि आईपीएल में भारत की ओर से कई युवा खिलाड़ी काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं और उन्होंने टी20 फॉर्मेट में भी अपनी छाप छोड़ी है। मुझे लगता है कि कोच और सिलेक्शन पैनल को यह बात समझनी चाहिए कि खिलाड़ी को क्या चाहिए और उन्हें किन पिचों पर कैसे खिलाड़ियों की जरूरत है।’
जिस तरीके का टैलेंट भारत के पास है खिलाड़ियों को चुनना इतना आसान नहीं है: ग्रीम स्मिथ
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि, ‘भारत के पास टैलेंट की कमी नहीं है और इसी वजह से उन्हें खिलाड़ियों को चुनने में काफी परेशानी होती है। मेरे हिसाब से अनुभवी खिलाड़ियों के साथ कुछ युवा खिलाड़ियों को भी शामिल करना चाहिए और ऐसे ही टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी।’
बता दें, रोहित और विराट ने साथ में इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप में टी20 मैच खेला था। अफगानिस्तान ने भी इस दौरे के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। अब देखना यह है कि क्या अफगानिस्तान भारत को उन्हीं के घर में टक्कर दे पता है या नहीं?
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो