'यदि SA20 नहीं होता है, तो हमारे पास टेस्ट क्रिकेट ही नहीं होगा' न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर साउथ अफ्रीकी कोच Shukri Conrad - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘यदि SA20 नहीं होता है, तो हमारे पास टेस्ट क्रिकेट ही नहीं होगा’ न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर साउथ अफ्रीकी कोच Shukri Conrad

फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी साउथ अफ्रीका। 

Shukri Conrad (Image Credit- Twitter X)
Shukri Conrad (Image Credit- Twitter X)

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने हाल में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान किया था। तो वहीं जैसे ही इस टीम की घोषणा हुई, तो साउथ अफ्रीका क्रिकेट की क्रिकेट जगत में काफी आलोचना देखने को मिली थी।

बता दें कि इसके पीछे वजह थी कि SA20 के दूसरे सीजन और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज एक ही समय पर आयोजित हो रही है। तो वहीं इस टीम में साउथ अफ्रीका ने 14 लोगों को चुना है जिसमें से अधिकतर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज नील ब्रांड को टीम की कमान सौंपी गई है।

साथ ही इस टीम में हाल में ही भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका टीम का हिस्सा रहे डेविड बेडिंगघम, कीगन पीटनसन और जुबैर हमजा को ही शामिल किया है। दूसरी ओर, अब इस बात को लेकर साउथ अफ्रीका के हेड कोच शुक्री काॅनरैड (Shukri Conrad) का बड़ा ही हैरान कर देने वाला बयान सामने आया है।

Shukri Conrad ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर शुक्री काॅनरैड ने Reuters के अनुसार कहा- मुझे अच्छा लगा है कि देश के बाहर के लोग कैसे साउथ अफ्रीका क्रिकेट के एक्सपर्ट बन गए हैं। हमारा हाथ फिलहाल तंग है, हर कोई जानता है कि SA20 होना ही है, यह स्थानीय क्रिकेट की जीवनधारा है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हमारे यहां टेस्ट क्रिकेट ही नहीं होगा।

काॅनरैड ने आगे कहा- साउथ अफ्रीका अभी भी न्यूजीलैंड जा रहा है। हम एक ही राष्ट्रगान गाते हैं और एक ही राष्ट्रीय टीम का ब्लेज़र पहनते हैं। अगर हम टेस्ट सीरीज में किसी एक चीज जैसे ड्राॅ या जीत के साथ वापस आएं, तो यह हमारे लिए बड़ी बात होगी।

ये भी पढ़ें- ‘आप 5 दिनों का टेस्ट मैच क्यों रखते हैं’ टेस्ट मैचों के जल्दी खत्म होने पर Aakash Chopra ने दिया चौंकाने वाला बयान

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए