SA v IND, 1st ODI Match Prediction आज का क्रिकेट Match Prediction - कौन जीतेगा South Africa vs India के बीच का मैच?

SA v IND, 1st ODI Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच

17 दिसंबर को खेला जाएगा दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच पहला वनडे।

SA v IND (Photo Source: Getty Images)
SA v IND (Photo Source: Getty Images)

टी-20 सीरीज एक-एक से बराबरी पर खत्म होने के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें रविवार, 17 दिसंबर को जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में पहले वनडे मैच में आमने-सामने होंगी। IPL और SA20 जैसे बड़े टूर्नामेंट्स से पहले दोनों टीमें वनडे और टेस्ट सीरीज में अपनी क्षमता को अजमाना चाहेंगे। जहां क्रिकेट जगत की निगाहें मुख्य रूप से T20I पर हैं, ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह वनडे सीरीज भी काफी महत्वपूर्ण है।

दोनों टीमों में मौजूदा कई खिलाड़ी इस फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे ऐसे में उन खिलाड़ियों के लिए यह वनडे सीरीज काफी महत्वपूर्ण है। अहले छह महीने के बाद टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा और उससे पहले खिलाड़ियों को अपना स्किल दिखाने और टीम की दीर्घकालिक रणनीति में अपनी भूमिका मजबूत करने के लिए यह सीरीज काफी कारगर होगा।

SA vs IND (मैच डिटेल्स) Match Details:

मुकाबले जानकारी
मैच साउथ अफ्रीका बनाम भारत, 1st ODI
वेन्यू न्यू वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग
तारीख और समय रविवार, दिसंबर 17, 1:30 PM
Live Broadcast and Streaming Details Star Sports Network, Disney+Hotstar

SA vs IND: वांडरर्स स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Pitch Report)

वांडरर्स के मैदान पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है। इस ग्राउंड पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है और अच्छा बाउंस होने की वजह से गेंद बल्ले पर आसानी से आती है। हालांकि, शुरुआत में पिच में नमी होने की वजह से तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है।

SA vs IND Head-to-Head Record

खेले गए कुल मैच 91
साउथ अफ्रीका जीता 50
भारत जीता 38
NR 03
First Played 10 Nov 1991
Last Played 5 Nov 2023

SA vs IND (संभावित प्लेइंग XI) Predicted Playing XI:

भारत:

रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान)(विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, अवेश खान, अर्शदीप सिंह

दक्षिण अफ्रीका:

रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी ज़ोरज़ी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लिज़ाद विलियम्स, ओटनील बार्टमैन

SA vs IND: 1st ODI Match Prediction संभावित टॉप परफ़ॉर्मर दोनों टीमों से

SA vs IND: 1st ODI Match Prediction (संभावित बेस्ट बल्लेबाज: रिंकू सिंह)

टी-20 क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन और अपनी बल्लेबाजी की क्षमता को देखते हुए रिंकू सिंह के वनडे डेब्यू की उम्मीद जगी है। वनडे टीम में उनका चयन एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी के रूप में उनके वादे को दर्शाता है। टी-20 के बाद वनडे फॉर्मेट में खेलना उनके लिए एक नई चुनौती होगी, और अगर वो यहाँ सफल होते हैं तो वनडे टीम में भी उनकी जगह पक्की हो जाएगी। टी-20 सीरीज में उनके प्रदर्शन को देखते हुए अब वनडे सीरीज में भी उनसे इसी प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

SA vs IND: 1st ODI Match Prediction संभावित बेस्ट गेंदबाज: मुकेश कुमार

2023 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू करने के बाद, मुकेश कुमार को भारतीय टीम से पर्याप्त समर्थन प्राप्त है, जिससे उन्हें रविवार को आगामी वनडे में पहले बदलाव वाले गेंदबाज के रूप में जगह मिली। गेंदबाजी के दौरान मुकेश कुमार की लाइन लेंथ शानदार रहती है। उनकी लंबी ऊंचाई उन्हें बहुमूल्य उछाल देती है, जब वह अपनी लय में आते हैं तो बल्लेबाजों के लिए उनका सामना करना एक मुश्किल चुनौती होती है।

SA vs IND: 1st ODI Match Prediction आज के मैच की भविष्यवाणी:

भारत जीतेगा आज का मैच

close whatsapp