भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
SA vs AUS: Adam Zampa ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे में नाम किया ये शर्मनाक रिकाॅर्ड
साउथ अफ्रीका ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में बनाए 416 रन
अद्यतन - Sep 15, 2023 10:03 pm

SA vs AUS 4th ODI: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर है, और दोनों टीमों के बीच इस समय पांच मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मैच आज 15 सितंबर, शुक्रवार को सुपर स्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में खेला जा रहा है।
तो वहीं आपको बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार लेग स्पिनर एडम जंपा (Adam Zampa) ने एक शर्मनाक रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है। वह वनडे क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए हैं। जंपा ने इस मैच में 10 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 113 रन बनाए हैं। साथ ही उन्होंने इस मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिक लेविस (Mick Lewis) की बराबरी भी कर ली है।
गौरतलब है कि लेविस ने भी साल 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक वनडे मैच में 113 रन दिए थे। तो वहीं इस मामले में तीसरे नंबर पर एंड्रयू टाइ आते हैं, जिन्होंने साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ नाॅटिंघम वनडे मैच में 100 रन खर्चे थे।
क्लासेन और मिलर की साझेदारी के दम पर अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दिया पहाड़ जैसा लक्ष्य
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और साउथ अफ्रीका ने मैच में निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 416 रन बनाए। मैच में क्विंटन डिकाॅक ने 45, रीजा हेंड्रिक्स ने 28 और रासी वान डेर दुसौंं ने 62 रन बनाए।
तो वहीं मैच में 5वें विकेट के लिए हेनरिक क्लासेन (174) और डेविड मिलर (82*) ने 222 रनों की साझेदारी, टीम को इस टारगेट तक पहुंंचाया और ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 417 रनों का लक्ष्य रखा। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि क्या ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका से मिले इस पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा कर पाती है या नहीं?
ये भी पढ़ें- भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ी ताजा जानकारी WhatsApp Channels के माध्यम से भी फैंस ले पाएंगे फैंस, पढ़ें पूरी खबर
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो