SA vs BAN: रीजा हेंड्रिक्स का शिकार करने के बाद मैदान में 'Hrithik Roshan' बन डांस करने लगे शोरिफुल इस्लाम, देखें वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

SA vs BAN: रीजा हेंड्रिक्स का शिकार करने के बाद मैदान में ‘Hrithik Roshan’ बन डांस करने लगे शोरिफुल इस्लाम, देखें वीडियो

वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बललेबाजी करने का फैसला लिया है।

SA vs BAN (Photo Source: X/Twitter)
SA vs BAN (Photo Source: X/Twitter)

SA vs BAN: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 23वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीकी टीम टूर्नामेंट में अपने बल्ले से जलवा दिखा रही है। एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। लेकिन यह फैसला टीम पर उलटा पड़ता हुआ नजर आ रहा है। साउथ अफ्रीका ने 36 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए हैं।

टीम को पहला और बड़ा झटका तब लगा, जब ओपनर रीजा हेंड्रिक्स शोरिफुल इस्लाम के खिलाफ विकेट गंवा बैठे। टीम को पहली सफलता दिलाने के बाद शोरिफुल इस्लाम ने खास अंदाज में जश्न मनाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

SA vs BAN: शोरिफुल इस्लाम ने दिलाई टीम को पहली सफलता

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा बीमार है, उनकी जगह एडन मार्करम कप्तानी संभाल रहे हैं। वहीं रीजा हेंड्रिक्स टीम के लिए ओपनिंग कर रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ साउथ अफ्रीका की मंशा तेज शुरूआत करने की थी। लेकिन टीम ने सातवें ओवर में पहला विकेट गंवा दिया है। शोरिफुल इस्लाम ने सातवें ओवर की पहली गेंद पर रीजा हेंड्रिक्स को अपना शिकार बनाया।

रीजा हेंड्रिक्स डिफेंस करना चाहते थे, लेकिन शोरिफुल इस्लाम की गेंद सीधे स्टंप पर जाकर लगी और रीजा हेंड्रिक्स को 19 गेंदों में 12 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा। रीजा हेंड्रिक्स को आउट करने के बाद शोरिफुल इस्लाम मैदान में डांस करते हुए जश्न मनाते हुए नजर आए, जो फैंस के बीच खूब सुर्खियां बटोर रही है।

यहां देखें शोरिफुल इस्लाम के डांस का वो वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

रासी वैन डर डुसेन भी नहीं दिखा पाए कमाल

रीजा हेंड्रिक्स के आउट होने के बाद रासी वैन डर डुसेन आए थे। लेकिन रासी वैन डर डुसेन मेहदी हसन मिराज द्वारा डाले गए 8वें ओवर के दौरान विकेट गंवा बैठे। रासी वैन डर डुसेन 7 गेंदों में मात्र 1 रन बना पाए। शुरूआती दो झटकों के बाद एडन मार्करम और क्विंटन डी कॉक ने टीम के लिए चार्ज संभाल लिया है।

close whatsapp