न्यूजीलैंड के बाद अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज से बाहर होंगे शाकिब अल हसन - क्रिकट्रैकर हिंदी

न्यूजीलैंड के बाद अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज से बाहर होंगे शाकिब अल हसन

पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज से भी बाहर थे शाकिब।

Shakib Al Hasan (Photo credit: MUNIR UZ ZAMAN/AFP/Getty Images)

बांग्लादेश टीम मार्च में तीन वनडे और दो टेस्ट खेलने साउथ अफ्रीका जाएगी। इस दौरे के लिए टीम के स्टार आलराउंडर शाकिब अल हसन के टेस्ट टीम से बाहर होने की संभावना जताई जा रही है। शाकिब एकदिवसीय सीरीज के लिए मौजूद रहेंगे जो 24 मार्च को समाप्त होगी। इसके बाद अगर उनको किसी फ्रेंचाइजी द्वारा चुना जाता है तो वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के आगामी सीजन के लिए भारत रवाना होंगे।

शाकिब ने काफी समय पहले कहा था कि उन्हें तीनो फॉर्मेट में खेलने में कठिनाई हो रही है। पिछले महीने न्यूजीलैंड दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज से भी शाकिब ने अपना नाम वापस ले लिया था। उस दौरान शाकिब ने अपने एक बयान में साफ किया था कि वो अपने टेस्ट करियर को आगे बढ़ाने के लिए विचार करेंगे।

हालांकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने खुलासा किया है कि, वो श्रीलंका के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज में उपलब्ध रहेंगे। इस संबंध में (BCB) ने 8 से 23 मई के बीच शाकिब की अनुपस्थिति के बारे में पहले ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को सूचित कर दिया है।

बांग्लादेश क्रिकेट इतिहास के सफल आलराउंडर है शाकिब

शाकिब अल हसन टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं। शाकिब ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत 2006 में की थी। इस अनुभवी खिलाड़ी ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 59 मैचों में सबसे ज्यादा 215 विकेट लिए हैं। अभी तक बांग्लादेश का कोई भी गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में उनसे ज्यादा विकेट नहीं ले पाया है। इतना ही नहीं, 34 वर्षीय इस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में 4029 रन भी बनाए हैं।

इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी टेस्ट पाकिस्तान के खिलाफ पिछले साल खेला था। जिसमे पाकिस्तान की टीम ने बाबर आजम की कप्तानी में 2-0 से जीत दर्ज की थी। इसी बीच 12 और 13 फरवरी को होने वाले IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में शाकिब ऑक्शन टेबल पर अपनी किस्मत आजमाते हुए नजर आएंगे। आगामी मेगा ऑक्शन में 590 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी।

close whatsapp