इंग्लैंड के वनडे प्रारूप में खराब प्रदर्शन को लेकर बेन स्टोक्स ने टीम मैनेजमेंट को जमकर लगाई फटकार
हाल ही में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे मुकाबला खेला जिसमें उन्हें 27 रन से करारी शिकस्त मिली।
अद्यतन - जनवरी 28, 2023 8:55 अपराह्न

जहां एक तरफ इंग्लैंड टेस्ट टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से काफी शानदार रहा है वहीं वनडे टीम लगातार जीत दर्ज करने में नाकाम रही है। हाल ही में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे मुकाबला खेला जिसमें उन्हें 27 रन से करारी शिकस्त मिली।
बता दें, तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में मेजबान दक्षिण अफ्रीका 1-0 से आगे है। यह उनकी इस प्रारूप में लगातार चौथी हार है। इससे पहले इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 0-3 से हार झेलनी पड़ी थी। इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है और इंग्लैंड को इस शानदार टूर्नामेंट से पहले अपनी टीम में काफी बदलाव करने की जरूरत है। टीम भी आगामी टूर्नामेंट को लेकर अपनी योजना बना रही होगी।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार के बाद विसडन ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि, ‘इस समय वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी चुनौती क्या है?’ इसपर इंग्लैंड टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने जवाब दिया कि, ‘S से शुरू होता है और E से खत्म होता है। बीच में chedul भी आता है।’
Begins with S ends with E and has chedul in there as well https://t.co/U2aF9FOSDw
— Ben Stokes (@benstokes38) January 27, 2023
बेन स्टोक्स की वापसी का हम सब इंतजार कर रहे हैं: जोस बटलर
इंग्लैंड के पास काफी बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन उन्हें जो रूट, जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टोन की काफी कमी खल रही है। हैरी ब्रूक ने इस पहले वनडे में डेब्यू किया लेकिन बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे।
इससे पहले इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर्स कप्तान जोस बटलर ने बेन स्टोक्स को लेकर कहा था कि, ‘अगर इंग्लिश ऑलराउंडर अपना फैसला बदल लेते हैं तो हम उनका दोनों हाथों से स्वागत करेंगे। लेकिन फिलहाल चीज़ों को देखकर लगता है कि वो उपलब्ध नहीं है।’
तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच रविवार यानी 29 जनवरी को खेला जाएगा। तीसरा मैच बुधवार यानी 1 फरवरी को खेला जाएगा।