SA vs IND 2023-24: सूर्यकुमार यादव ने बताया दूसरे T20I में भारत ने कहां गंवाया मैच और खिलाड़ियों के लिए उनका मैसेज - क्रिकट्रैकर हिंदी

SA vs IND 2023-24: सूर्यकुमार यादव ने बताया दूसरे T20I में भारत ने कहां गंवाया मैच और खिलाड़ियों के लिए उनका मैसेज

सूर्यकुमार यादव ने कहा यहीं क्रिकेट का वह ब्रांड है जिसे हम खेलना चाहते थे।

Suryakumar Yadav. (Image Source: X)
Suryakumar Yadav. (Image Source: X)

India’s tour of South Africa 2023-24, SA vs IND: दक्षिण अफ्रीका ने 12 दिसंबर को खेले गए दूसरे T20I मुकाबले में भारत को पांच विकेट की करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया तो वहीं भारतीय गेंदबाज उतने कारगर साबित नहीं हुए।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने जीत के लिए मेजबान टीम को बधाई दी, और कहा जिस तरीके से पहले 5 से 6 ओवर में उन्होंने बल्लेबाजी की थी, और यही वो मोमेंट था, जहां टीम इंडिया ने मैच गंवा दिया था।

Suryakumar Yadav ने बताया भारत ने कहां गंवाया मैच

आपको बता दें, दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को बारिश के बाद DLS नियम के मुताबिक 15 ओवर में 152 रनों का लक्ष्य मिला था। रीजा हेंडरिक्स ने 27 गेंदों में 49 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। इस T20I सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था।

यहां पढ़िए: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार पारी खेलने के बाद सबसे माफी मांग रहे हैं रिंकू सिंह

सूर्यकुमार यादव ने पोस्ट-मैच प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “यहीं क्रिकेट का वह ब्रांड है जिसे हम खेलना चाहते थे। मैसेज साफ और स्पष्ट था- स्थिति चाहे जो भी हो, आपको मैदान पर अपने समय का आनंद लेना होगा और हम देखेंगे कि क्या होता है। मैंने अपने खिलाड़ियों से कहा कि हम कंफर्ट जोन से बाहर आ रहे हैं, हमें कुछ अलग करना होगा। यह स्थिति आगे भी आ सकती है, इसलिए आपको भी तैयार रहना होगा।

‘ये हार हमारे लिए सीख है’

दक्षिण अफ्रीका ने पहले 5-6 ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की और मैच हमसे छीन लिया। यह क्रिकेट का वह ब्रांड है जिसके बारे में हम बात कर रहे थे, बस बाहर जाएं और खुद को एक्सप्रेस करें। गीली गेंद के साथ चीजें कठिन हो गई थी, लेकिन भविष्य में हमें ऐसी ही परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा और यह हमारे लिए अच्छी सीख है।”

आपको बता दें, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और अंतिम T2OI मैच गुरुवार, 14 दिसंबर को जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?