SA v IND: बुमराह-सिराज ने अपनी गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका को दिखाई औकात, केपटाउन में भारत की ऐतिहासिक जीत - क्रिकट्रैकर हिंदी

SA v IND: बुमराह-सिराज ने अपनी गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका को दिखाई औकात, केपटाउन में भारत की ऐतिहासिक जीत

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की।

Team India (Photo Source: X/Twitter)
Team India (Photo Source: X/Twitter)

SA vs IND, 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जा रहा था। आज मैच के दूसरे ही दिन भारत ने शानदार खेल दिखाते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की। केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में यह भारत की पहली जीत है। साउथ अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर जिनका यह आखिरी टेस्ट मैच था, टॉस जीतकर उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।

पहली पारी में साउथ अफ्रीका 55 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। जिसके बाद टीम इंडिया पहली पारी में 153 रन बना पाई थी। साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 176 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 79 रनों का लक्ष्य मिला। भारत ने जीत दर्ज कर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म किया और इतिहास रचा।

पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों का रहा जलवा

पहली पारी में अपने स्पेल की शुरूआत से ही मोहम्मद सिराज ने तहलका मचा कर रख दिया। सिराज ने एडेन मार्करम को (2 रन) पर आउट किया। जिसके बाद डीन एल्गर भी सिराज के हाथों (4 रन) पर पवेलियन लौट गए। सिराज ने फिर अटैक करते हुए टोनी डी जोर्जी को (2 रन) पर शिकार बनाया।

जिसके बाद सिराज ने डेविड बेडिंघम को (12 रन) और काइल वेरियने को (15 रन) पर आउट कर अपना पांच विकेट पॉल पूरा किया। सिराज ने मार्को जेनसेन को डक पर पवेलियन भेजा। सिराज ने 9 ओवर में 15 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किया। सिराज के अलावा जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार के नाम 2-2 विकेट शामिल रहे।

पहली पारी में टीम इंडिया को शुरूआत अच्छी मिली थी, लेकिन एक बार फिर विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ तो गिरता गया। विराट कोहली ने सर्वाधिक 46 रन की पारी टीम के लिए खेली। वहीं रोहित शर्मा ने (39 रन) और शुभमन गिल ने (36 रन) बनाए। साउथ अफ्रीकी गेंदबाज कगिसो रबाडा, लुंगी एन्गिडी और नांद्रे बर्गर के नाम 3-3 विकेट शामिल रहा।

SA vs IND: दूसरी पारी में बुमराह ने झटके 6 विकेट

दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के लिए एडेन मार्करम के अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल पाया। एडेन मार्करम ने 103 गेंदों में 17 चौके और 2 छक्कों की मदद से 106 रनों की पारी खेली। जसप्रीत बुमराह ने 13.5 ओवरों में 61 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किया।

बुमराह ने ट्रिस्टन स्टब्स को (1 रन), डेविड बेडिंघम (11 रन), काइल वेरियने (9 रन), मार्को जेनसेन (11 रन), केशव महाराज (2 रन) और लुंगी एन्गिडी को (8 रन) पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके अलावा मुकेश कुमार के नाम 2 विकेट और सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।

79 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को यशस्वी जायसवाल ने विस्फोटक शुरूआत दिलाई। यशस्वी जायसवाल ने 23 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा की 17 रन की नाबाद पारी और श्रेयस अय्यर के विनिंग शॉर्ट ने भारत को ऐतिहासिक जीत केपटाउन में दिलाई।

SA v IND मैच से जुड़े सभी वीडियो हाइलाइट्स देखें स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) पर

यहां देखें भारत के जीत के बाद फैंस के रिएक्शन-

https://x.com/TotallyImro45/status/1742879281431421087?s=20

close whatsapp