SA vs IND: तेंबा बावुमा के बाद साउथ अफ्रीका को लगा एक और बड़ा झटका, स्टार गेंदबाज हुआ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

SA vs IND: तेंबा बावुमा के बाद साउथ अफ्रीका को लगा एक और बड़ा झटका, स्टार गेंदबाज हुआ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर

फिलहाल टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है साउथ अफ्रीका

Gerald Coetzee (Image Credit- Twitter X)
Gerald Coetzee (Image Credit- Twitter X)

SA vs IND 2nd Test: साउथ अफ्रीका और भारत के बीच इस समय दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं इस सीरीज के सेंचुरियन में हुए पहले टेस्ट मैच में मेजबान साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को पारी और 32 रनों से हराया था।

दूसरी ओर, अब दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का आखिरी व दूसरा मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स में 3 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। हालांकि, इस मुकाबले के शुरू होने से पहले साउथ अफ्रीकी टीम को एक बड़ा झटका लगा है। बता दें कि इस मुकाबले से टीम के स्टार गेंदबाज गेराल्ड कोअत्जी (Gerald Coetzee) बाहर हो गए हैं।

साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका

तो वहीं कोअत्जी के इस मुकाबले से बाहर होने की जानकारी साउथ अफ्रीकी टीम ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। टीम ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए कहा- तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी सुपरस्पोर्ट पार्क में पहले टेस्ट के दौरान पेल्विक सूजन के बढ़ने के बाद भारत के खिलाफ दूसरे बेटवे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे।

तो वहीं आपको गेराल्ड कोअत्जी के बारे में बताएं तो उन्होंने पहले टेस्ट मैच में फेंके गए 21 ओवर में 102 रन गंवाते हुए सिर्फ एक विकेट ही अपने नाम किया था। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि गेराल्ड कोअत्जी की जगह साउथ अफ्रीकी टीम किस खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल करती है? दूसरी ओर, भारतीय टीम के लिए इस मैच में जीत हासिल करना बहुत जरूरी होगा।

ये भी पढ़ें- SA vs IND 2023-24: “वे कभी कुछ बड़ा जीत भी पाए हैं”- बॉक्सिंग डे टेस्ट में करारी हार के बाद पूर्व दिग्गजों ने भारत के खिलाफ उगला जहर

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए