विराट कोहली के शतक से चूकने के बाद चर्चा में आया जोफ्रा आर्चर का आठ साल पुराना ट्वीट
तीसरे टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली 21 रनों से अपने 71वें शतक से चूक गए।
अद्यतन - जनवरी 12, 2022 3:20 अपराह्न

अपने पुराने ट्वीट को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले वाले इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इन दिनों एक बार फिर चर्चा में हैं। पिछले कई मौकों पर देखा गया है कि जोफ्रा आर्चर के पुराने ट्वीट कई बार एक दम फिट बैठते देखे गए हैं। इस बार भी स्थिति कुछ ऐसी ही है। दरअसल जोफ्रा आर्चर का ट्वीट लगातार शतक से जूझ रहे भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली से जोड़कर देखा जा रहा है।
साउथ अफ्रीका बनाम भारत के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के तीसरे व अतिंम मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। लेकिन पिछले मैच की तरह इस बार भी भारतीय ओपनर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। अफ्रीकी गेंदबाजों ने दोनों भारतीय ओपनर को जल्दी ही पवेलियन भेज दिया।
इसके बाद मैदान पर उतरे कप्तान विराट कोहली ने चेतेश्वर पुजारा के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े। चेतेश्वर पुजारा के 43 रन के निजी स्कोर पर आउट होने के बाद, अजिंक्य रहाणे सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौटे। इसके बाद कप्तान विराट को विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का साथ मिला। हालांकि पंत के आउट होते ही भारतीय टीम के अन्य बल्लेबाज ज्यादा देर तक अफ्रीकी गेंदबाजी का सामना नहीं कर सके।
79 के स्कोर पर पवेलियन लौटे कप्तान विराट कोहली
पंत के आउट होने के बाद विराट कोहली को अन्य किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। दूसरे छोर लगातार गिरते विकेट के चलते कप्तान विराट कोहली दबाव में आ गए और 79 के निजी स्कोर पर कगिसो रबाडा का शिकार बने। इसके साथ ही कप्तान विराट कोहली के 71वें शतक का इंतजार और लंबा हो गया है।
विराट कोहली के आउट होने के बाद जोफ्रा आर्चर का एक पुराना ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे उन्होनें 1 दिसम्बर 2013 को ट्वीट किया था। ट्वीट में लिखा है Got to score a ton somehow . हालांकि विराट कोहली की इस पारी की लोग तारीफ भी कर रहें हैं क्योंकि इस पारी की बदौलत ही भारतीय टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी है।
Got to score a ton somehow 😐
— Jofra Archer (@JofraArcher) December 1, 2013
वहीं विराट कोहली की बात करें तो वह अपना 99वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। उन्होनें अपना आखिरी टेस्ट शतक नवम्बर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था। उनका पिछला एकदिवसीय शतक अगस्त 2019 में आया था। इसके बाद विराट कोहली एक बार भी तिहाई के आंकड़े को छूने में सफल नहीं हो सके हैं।