SA vs IND: 'मियां का नहीं कोई जवाब' सिराज ने अपनी 'English' से बुमराह को दिया झटका, वायरल हुआ वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

SA vs IND: ‘मियां का नहीं कोई जवाब’ सिराज ने अपनी ‘English’ से बुमराह को दिया झटका, वायरल हुआ वीडियो

मोहम्मद सिराज ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 9 ओवर में 15 रन देकर 6 विकेट लिए थे।

Siraj Jasprit Bumrah (Photo Source: X/Twitter)
Siraj Jasprit Bumrah (Photo Source: X/Twitter)

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला केपटाउन में खेला गया। टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए दूसरे ही दिन 7 विकेट से जीत दर्ज की, और सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई। भारत केपटाउन में टेस्ट मैच जीतने वाला पहला एशियन देश भी बन गया है।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुआ यह टेस्ट मैच सबसे छोटा टेस्ट मैच भी था। मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह दोनों ने इस टेस्ट मैच में कमाल की गेंदबाजी की है। दोनों ने 15 विकेट निकाले। सिराज ने पहली पारी में 6 विकेट वहीं फिर बुमराह ने दूसरी पारी में 6 विकेट अपने नाम किया।

शानदार गेंदबाजी के चलते मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। अवॉर्ड जीतने के बाद सिराज जब एंकर से बात करने पहुंचे तो उन्होंने अपनी इंग्लिश से सभी को चौंका दिया, खुद जसप्रीत बुमराह भी काफी दंग रह गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जसप्रीत बुमराह रह गए दंग

प्लेयर ऑफ द मैच जीतने के बाद सिराज अपने ट्रांसलेटर के तौर पर जसप्रीत बुमराह को लेकर गए थे। लेकिन एंकर के पूछे गए पहले सवाल का जवाब सिराज ने खुद इंग्लिश में दिया। जिसके बाद जसप्रीत बुमराह ने इशारा किया कि मैं जाऊं जिसके बाद दोनों एक-दूसरे को देखकर हंसते हुए नजर आए।

यह भी पढ़े- SA v IND: बुमराह-सिराज ने अपनी गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका को दिखाई औकात, केपटाउन में भारत की ऐतिहासिक जीत

यहां देखें सिराज और बुमराह का वीडियो-

https://twitter.com/ViratSharm39743/status/1742878881957449911?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1742878881957449911%7Ctwgr%5E7176f168f126f4fbae4708dbe15725aef1f741ec%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.crictracker.com%2Fsocial-tracker-cricket%2Fsa-vs-ind-mohammed-siraj-shocks-jasprit-bumrah-with-his-english-video-goes-viral%2F

मोहम्मद सिराज ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 9 ओवर में 15 रन देकर 6 विकेट लिए थे। सिराज की शानदार गेंदबाजी के चलते ही साउथ अफ्रीका पहली पारी में 55 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। सिराज ने फिर दूसरी पारी में 9 ओवर में 31 रन देकर एक विकेट लिया। जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में दो विकेट लिए थे, वहीं फिर दूसरी पारी में 13.5 ओवरों में 61 रन देकर 6 विकेट लिए और साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी को 176 रनों पर खत्म किया।

 

close whatsapp