SA vs IND: किंग कोहली में नहीं कोई 'Attitude', सम्मान में झुके और गले लगाकर Dean Elgar को दी शानदार विदाई - क्रिकट्रैकर हिंदी

SA vs IND: किंग कोहली में नहीं कोई ‘Attitude’, सम्मान में झुके और गले लगाकर Dean Elgar को दी शानदार विदाई

डीन एल्गर पहली पारी में (4 रन) और दूसरी पारी में (12 रन) पर विकेट गंवा बैठे।

Virat Kohli Dean Elgar (Photo Source: X/Twitter)
Virat Kohli Dean Elgar (Photo Source: X/Twitter)

Dean Elgar and Virat Kohli: साउथ अफ्रीका और भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन में रोमांचक अंदाज में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर जो अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इस मैच में डीन एल्गर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। पहली पारी में टीम 55 रनों पर ऑलआउट हो गई। डीन एल्गर (Dean Elgar) पहली पारी में (4 रन) और दूसरी पारी में (12 रन) पर विकेट गंवा बैठे।

आखिरी टेस्ट मैच को डीन एल्गर (Dean Elgar) यादगार नहीं बना पाए। विराट कोहली ने शानदार कैच लपक डीन एल्गर को पवेलियन का रास्ता दिखाया। लेकिन विराट कोहली ने साथ ही एक स्पेशल काम भी किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Dean Elgar के सम्मान में झुके विराट कोहली

11वें ओवर में मुकेश कुमार की गेंद पर विराट कोहली ने डीन एल्गर (Dean Elgar) का कैच लपका, और उनके शानदार करियर का अंत हुआ। कैच पकड़ने के बाद विराट कोहली डीन एल्गर के सम्मान में झुके और उनको गले लगाया। विराट कोहली ने साथी खिलाड़ियों को जश्न मनाने से भी मना किया। मैदान में मौजूद भारतीय खिलाड़ी भी डीन एल्गर के सम्मान में ताली बजाते हुए नजर आए और उनसे हाथ मिलाते हुए नजर आए। डीन एल्गर ने भी स्टेडियम में मौजूद फैंस का धन्यवाद किया और आखिरी बार ड्रेसिंग रूम की ओर आगे बढ़े।

यहा देखें वो वीडियो-

ऐसा रहा है डीन एल्गर का करियर

डीन एल्गर (Dean Elgar) ने 30 नवंबर 2012 को WACA ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। 86 मैचों के 152 पारियों में डीन एल्गर ने 37.65 के औसत और 47.78 के स्ट्राइक रेट से 5347 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनका हाईस्ट स्कोर 199 रन है। वहीं डीन एल्गर ने 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। 8 मैचों में 17.33 के औसत और 58.76 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने 104 रन बनाए हैं। उनका हाईस्ट स्कोर वनडे में 42 रन है।

बात साउथ अफ्रीका और भारत के बीच तीसरे टेस्ट मैच की करें तो पहले दिन के खेल के बाद साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए हैं। टीम भारत से 36 रन पीछे है। टीम इंडिया पहली पारी में 153 रन पर ऑलआउट हो गई थी। विराट कोहली ने सर्वाधिक (46 रन) की पारी खेली थी।

close whatsapp