SA vs IND: केपटाउन टेस्ट से आर अश्विन और शार्दुल ठाकुर क्यों हुए बाहर ? - क्रिकट्रैकर हिंदी

SA vs IND: केपटाउन टेस्ट से आर अश्विन और शार्दुल ठाकुर क्यों हुए बाहर ?

प्लेइंग इलेवन में रवींद्र जडेजा और मुकेश कुमार को शामिल किया गया है।

RSA v IND (Photo Source: Getty Images)
RSA v IND (Photo Source: Getty Images)

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज से दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जा रहा है। जहां मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में भारत की ओर से दो बदलाव किए गए, जिसमें रविंचंद्रन अश्विन और शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है।

बता दें कि स्पिन के महारथी अश्विन ने सेंचुरियन में पहले टेस्ट में सिर्फ एक विकेट लिया था। वहीं शार्दुल ठाकुर ने डीन एल्गर का महत्वपूर्ण विकेट लिया था, लेकिन वह काफी महंगे साबित हुए थे। रवींद्र जडेजा को अश्विन की जगह शामिल किया गया है, जबकि मुकेश कुमार को शार्दुल की जगह खिलाया गया है।

पहले टेस्ट में शार्दुल गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे। वहीं जडेजा ने दक्षिण अफ्रीका में केवल एक टेस्ट खेला है और उस मैच में छह विकेट लिए थे। अक्सर यह देखा गया है कि टीम मैनेजमेंट अश्विन की अपेक्षा जडेजा पर भरोसा दिखाता है, क्योंकि बाएं हाथ के स्पिनर को अनुभवी बल्लेबाज के रूप में माना जाता है।

प्रसिद्ध कृष्णा अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब

कप्तान रोहित शर्मा को ट्रेनिंग के दौरान मुकेश कुमार के साथ समय बिताते हुए देखा गया था और तब से उनके प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की पूरी संभावना थी। हालांकि, प्रसिद्ध कृष्णा ने सेंचुरियन टेस्ट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था और माना जा रहा था कि मुकेश उनकी जगह खेल सकते हैं, लेकिन प्रसिद्ध अपना स्थान बरकरार रखने में कामयाब रहे।

साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा को हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है, जबकि गेराल्ड कोएत्जी को भी बाहर किया गया है, उनके पेल्विक में सूजन है। दूसरी तरफ ट्रिस्टन स्टब्स ने डेब्यू किया।

 

ये भी पढ़ें-  ICC Test Ranking में विराट कोहली का जलवा, चार पायदान की लगाई छलांग, टॉप-10 में एकमात्र भारतीय बल्लेबाज

close whatsapp