SA vs NED: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का लिया फैसला, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11 - क्रिकट्रैकर हिंदी

SA vs NED: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का लिया फैसला, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

वर्ल्ड कप 2023 का 15वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच खेला जा रहा है।

SA vs NED (Photo Source: X/Twitter)
SA vs NED (Photo Source: X/Twitter)

SA vs NED: ICC World Cup 2023 का 15वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच खेला जा रहा है। धर्मशाला की बारिश के चलते टॉस देरी से 2ः30 बजे हुआ और खेल 3 बजे से खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

SA vs NED: यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11-

साउथ अफ्रीकाः

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डर डुसेन, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यान्सिन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एन्गिडी, गेराल्ड कोट्जी

नीदरलैंड्सः

विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ डोड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीड, तेजा निदामानुरू, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान व विकेटकीपर), साइब्रांड एंजलब्रेचेट, रीलॉफ वैन डर मेरवे, लॉगन वैन बीक, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीर्कीन

पिछले मैच में कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन..?

साउथ अफ्रीका ने पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 134 रनों से जीत दर्ज की थी। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 311 रन बोर्ड पर लगाए थे। क्विंटन डी कॉक ने सर्वाधिक 109 रनों की पारी टीम के लिए खेली थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया 40.5 ओवरों में 177 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।

कगिसो रबाडा ने सर्वाधिक 3 विकेट लिया था। वहीं मार्को यान्सिन, केशव महाराज और तबरेज शम्सी के नाम 2-2 विकेट शामिल रहे थे। नीदरलैंड्स के पिछले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 99 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 322 रन बोर्ड पर लगाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स 46.3 ओवरों में 223 रन पर ऑलआउट हो गई।

SA vs NED हेड टू हेड रिकॉर्ड

मैच- 7

साउथ अफ्रीका- 6

नीदरलैंड्स- 0

नो रिजल्ट- 1

जाने कैसा रहेगा धर्मशाला की पिच का हाल-

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला की पिच बल्लेबाजी के लिए एक अनुकूल सतह है। शुरूआती ओवरों में पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी वहीं फिर मिडिल ओवरों में स्पिनर अपना जलवा दिखाएंगे। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 265 रन है। इस पिच पर चेज करते हुए टीम ने 60 प्रतिशत मुकाबले जीते हैं। टॉस जीतकर कप्तान यहां पहले गेंदबाजी करने का फैसला चुन सकते हैं।

यहां पढ़े- South Africa vs Netherlands Dream 11 Prediction

close whatsapp