SAvsIND, पहला वनडे: दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का फैसला
अद्यतन - फरवरी 1, 2018 4:15 अपराह्न

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 6 मैचों की वनडे सीरीज काे पहलाे मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मुकाबला अबसे कुछ ही देर में डरबन के किंग्समीड मैदान में खेला जाएगा।
इन रिकॉर्ड पर होंगी नजरें:
– भारत ने डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7 वनडे मैच खेले हैं। 6 में उसे हार का सामना का सामना करना पड़ा। एक मैच रद्द हुआ।
– 1992 से अब तक टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में 4 वनडे सीरीज खेली हैं। दो सीरीज में एक भी मैच नहीं जीत सकी।
– 102 रन बनाते ही धोनी के वनडे में 10,000 रन पूरे हो जाएंगे। वे ऐसा करने वाले चौथे भारतीय और दुनिया के 12वें बल्लेबाज होंगे।
टीम इंडिया- शिखर धवन, रोहित शर्मा (उप-कप्तान), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, एमएस धोनी, युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह।