SA20 2023: एबी डी विलियर्स इस शानदार लीग के जरिए कमेंट्री में करने जा रहे अपना डेब्यू - क्रिकट्रैकर हिंदी

SA20 2023: एबी डी विलियर्स इस शानदार लीग के जरिए कमेंट्री में करने जा रहे अपना डेब्यू

एबी डी विलियर्स सुपरस्पोर्ट कमेंटेटर्स की टीम में शामिल हुए हैं और वो भी इस शानदार लीग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

AB de Villiers
AB de Villiers. (Photo by Duif du Toit/Gallo Images/Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका टीम के पूर्व कप्तान एबी डी विलियर्स 10 जनवरी से शुरू होने वाले SA20 2023 लीग में कमेंट्री करते हुए दिखाई देंगे। यह उनका कमेंट्री में डेब्यू होगा। एबी डी विलियर्स सुपरस्पोर्ट कमेंटेटर्स की टीम में शामिल हुए हैं और वो भी इस शानदार लीग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

बता दें, एबी डी विलियर्स को मिस्टर 360 के नाम से भी जाना जाता है। वो अपनी बल्लेबाजी की वजह से पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। उन्होंने वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 गेंदों में सबसे तेज अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा था। अब जब वो कमेंट्री में अपना डेब्यू कर रहे हैं तो तमाम प्रशंसक भी इस बात से काफी खुश हैं। एबी डी विलियर्स को इस नई भूमिका में देखने के लिए सब लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

एबी डी विलियर्स ने कहा कि, ‘मैं दिल से अभी भी क्रिकेट प्रशंसक हूं और अब मुझे सब लोग माइक पर कमेंट्री करते हुए सुनेंगे। SA20 में दुनियाभर के तमाम बेहतरीन क्रिकेटर खेलने वाले हैं और उन सब की तारीफ करने के लिए मैं बहुत ही उत्सुक हूं। मेरे कुछ पुराने साथी भी इस बेहतरीन लीग में कमेंट्री कर रहे हैं और उनका साथ में अच्छी तरह से निभाऊंगा।’

एबी डी विलियर्स के साथ और भी कई पूर्व दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी बेहतरीन टूर्नामेंट में करेंगे कमेंट्री

बता दें, एबी डी विलियर्स के साथ मार्क बाउचर, एश्वेल प्रिंस, शॉन पोलाक, हर्शल गिब्स, क्रिस मौरिस और वर्नोन फिलेंडर को भी इस शानदार लीग में कमेंट्री करते हुए देखा जाएगा। यही नहीं इंग्लैंड के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज केविन पीटरसन, मार्क निकोलस और डैरेन गॉफ़ भी इस टीम के साथ जुड़ रहे हैं।

बता दें, इस शानदार लीग में 33 मुकाबले खेले जाएंगे और सभी मैचों का सीधा प्रसारण उप सहारा अफ्रीका में सुपरस्पोर्ट, जियो सिनेमा, स्पोर्ट्स18, भारत में कलर्स तमिल और ब्रिटेन में स्काई स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। जिओसिनेमा और स्पोर्ट्स18 अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में इस शानदार SA20 लीग को प्रसारित करेगा।

SA20 के लिए ये रही कमेंटेटर्स की लिस्ट:

मार्क निकोलस, केविन पीटरसन, डेरेन गॉफ (सभी इंग्लैंड), जैनब अब्बास, उरूज मुमताज (दोनों पाकिस्तान), क्रिस मॉरिस, एबी डी विलियर्स, एशवेल प्रिंस, वर्नोन फिलेंडर, कास नायडू, शॉन पोलाक, मार्क बाउचर (सभी दक्षिण अफ्रीका), पोमी मबांग्वा (जिम्बाब्वे), डेरेन सैमी (वेस्टइंडीज), माइक हेसमैन (ऑस्ट्रेलिया)।

close whatsapp