SA20: प्रिटोरिया कैपिटल्स बनाम डरबन सुपर जायंट्स मैच में जिम्मी नीशम ने पकड़े तीन बेहतरी कैच, लेकिन टीम को….
SA20 लीग के 28वें मैच में नीशम ने किया खास कारनामा।
अद्यतन - फरवरी 6, 2023 4:09 अपराह्न

SA20, 2023: साउथ अफ्रीका की SA20 लीग अपने अंतिम पड़ाव पर है। बता दें कि अब लीग में सिर्फ दो ही ग्रुप मैच बचे हैं और उसके बाद क्वालीफायर्स मुकाबले खेले जाएंगे। लेकिन उससे पहले लीग में प्रिटोरिया कैपिटल्स बनाम डरबन सुपर जायंट्स के बीच हुए 28वें मैच में एक अजीब घटना देखने को मिली है।
बता दें कि मैच में न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी जिम्मी नीशम ने एक के बाद तीन बेहतरीन कैच पकड़े, पर वह अपनी टीम को मैच नहीं जिता पाए। मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली डरबन की तरफ से 43 रन बनाने वाले डी काॅक को अपनी ही गेंद पर नीशम ने बेहतरीन कैच पकड़ चलता किया तो उसके बाद बेन मैकडरमोट (41) और विहान मुल्डर का (9) के भी लाजबाव कैच पकड़े।
देंखे नीशम के बेहतरीन कैच
Is that the catch of the #Betway #SA20? 😲🤯#PCvDSG @Betway_India pic.twitter.com/oAVueLA8jx
— Betway SA20 (@SA20_League) February 5, 2023
The Pretoria Capitals are fighting back, courtesy of Migael Pretorius 💥💥#Betway #SA20 #PCvDSG @Betway_India pic.twitter.com/Q4myCNE97O
— Betway SA20 (@SA20_League) February 5, 2023
Jimmy Neesham with a spectacular grab 😲🤯🤯🤯#Betway #SA20 #PCvDSG @Betway_India pic.twitter.com/MfA8UUFpDd
— Betway SA20 (@SA20_League) February 5, 2023
बता दें कि अभी तक जिम्मी नीशम लीग में 30.75 की औसत और 133.69 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 123 रन बना चुके हैं। इसके अलावा इस ऑलराउंडर ने लीग में बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर आठ विकेट भी निकाले हैं।
प्रिटोरिया कैपिटल्स बनाम डरबन सुपर जायंट्स मैच का हाल:
बता दें कि मैच में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो उनके लिए एक दम गलत साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए डरबन सुपर जायंट्स ने निर्धारित बीस ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 254 रन बनाए।
डरबन की ओर से हेनरिक क्लासेन ने 44 गेंदों में 104 रनों की बेहतरीन पारी खेली, उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 10 चौके और 6 छक्के लगाए। तो वहीं प्रिटोरिया की ओर से गेंदबाजी में मिगेल प्रिटोरियस ने 2 और जोशुआ लिटिल व जिम्मी नीशम को 1-1 विकेट मिला।
तो वहीं डरबन सुपर जायंट्स से मिले 255 रनों के पहाड़ जैसे टारगेट का जब प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम पीछा करने उतरी तो वह 13.5 ओवर में मात्र 103 रनों पर ऑलआउट हो गई और मैच को डरबन ने 151 रनों से जीत लिया।