SA20: पार्ल रॉयल्स को मिला पॉल स्टर्लिंग का साथ, बचे हुए मुकाबलों में फ्रेंचाइजी की ओर से खेलते हुए आएंगे नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

SA20: पार्ल रॉयल्स को मिला पॉल स्टर्लिंग का साथ, बचे हुए मुकाबलों में फ्रेंचाइजी की ओर से खेलते हुए आएंगे नजर

आयरलैंड के अनुभवी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग इस समय खेली जा रही SA20 लीग में पार्ल रॉयल्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।

Paul Stirling. (Photo Source: Ireland Cricket)
Paul Stirling. (Photo Source: Ireland Cricket)

आयरलैंड के अनुभवी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग इस समय खेली जा रही SA20 लीग में पार्ल रॉयल्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें, इस शानदार टूर्नामेंट में आधे से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं और अब बस दो ग्रुप स्टेज मुकाबले खेले जाने हैं। इसके बाद टॉप 4 टीमों के बीच मुकाबले खेले गए जाएंगे।

बता दें, पॉल स्टर्लिंग चोटिल ओबेड मैकॉय की जगह टीम में शामिल किए गए हैं। पार्ल रॉयल्स को अपना आखिरी ग्रुप के स्टेज मुकाबला 7 जनवरी को प्रीटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है और इस मैच में पॉल स्टर्लिंग खेलते हुए नजर आ सकते हैं। पार्ल रॉयल्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस बात को साझा किया कि चोटिल ओबेड मैकॉय की जगह फ्रेंचाइजी ने पॉल स्टर्लिंग को टीम में शामिल किया है।

SA20 फ्रेंचाइजी ने इसके कैप्शन में लिखा कि, ‘वो आ गए हैं। सब लोग पॉल स्टर्लिंग को हेलो बोले जो बचे हुए सीजन में चोटिल ओबेड मैकॉय की जगह लेंगे।’

पार्ल रॉयल्स ने सेमीफाइनल की जगह लगभग पक्की की

बता दें, पॉल स्टर्लिंग ने इस समय दुबई में खेले जा रहे ILT20 टूर्नामेंट में कमाल की बल्लेबाजी की थी। उन्होंने आबू धाबी नाइट राइडर्स की ओर से खेला था लेकिन टीम प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाई। आइरिश बल्लेबाज से 6 पारियों में 168 रन बनाए।

फिलहाल पार्ल रॉयल्स SA20 के सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुकी है। इस समय टीम अंक तालिका में 19 पॉइंट के साथ चौथे पायदान पर है। 7 फरवरी को होने वाले प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में उन्हें जीत दर्ज करनी बेहद जरूरी है। उनका नेट रन रेट डरबन सुपर जाइंट्स से बेहतर है और अगर उन्हें हार का भी सामना करना पड़ता है तो उनके नेट रन रेट को डरबन से बेहतर होता पड़ेगा।

पॉल स्टर्लिंग ने Mzansi सुपर लीग टी-20 में पार्ल रॉक्स की ओर से खेला हुआ है। आयरलैंड के लिए टी-20 में स्टर्लिंग ने 120 मुकाबलों में 3181 रन बनाए हैं। पार्ल रॉयल्स यही दुआ कर रही होगी कि स्टर्लिंग बचे हुए मुकाबलों में अच्छी बल्लेबाजी करें और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाए।

close whatsapp