SA20 के फाइनल को लेकर बड़ी खबर आई सामने, 11 की जगह अब 12 फरवरी को होगा मुकाबला - क्रिकट्रैकर हिंदी

SA20 के फाइनल को लेकर बड़ी खबर आई सामने, 11 की जगह अब 12 फरवरी को होगा मुकाबला

यह मुकाबला प्रीटोरिया कैपिटल्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच में खेला जाएगा।

SA20 Final (Pic Source-Twitter)
SA20 Final (Pic Source-Twitter)

जोहांसबर्ग के वांडरर्स में पिच पर पानी भर जाने के कारण SA20 के पहले सीजन का फाइनल 12 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। बता दें, यह फाइनल मैच पहले 11 फरवरी यानी आज खेला जाना था। यह मुकाबला प्रीटोरिया कैपिटल्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच में खेला जाएगा।

इन दोनों ही टीमों ने अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है और फाइनल में अपनी जगह बनाई है। मैच अधिकारियों ने फाइनल को स्थगित करने का निर्णय लिया है। बता दें, पिछले 3 दिनों से भारी बारिश और खराब मौसम के कारण स्टेडियम में काफी पानी भर गया है और इसको पूरी तरह से हटाने के लिए अभी समय लगेगा।

SA20 के मीडिया रिलीज ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि, ‘मुकाबले के लिए मैदान की तैयारियों से समझौता किया गया है। पिच तीन दिनों से कवर की गई थी और इस पूरे हफ्ते 200 मिलीलीटर से अधिक बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार यानी 11 फरवरी को भी बारिश होने की संभावना है और इसी वजह से मुकाबला 12 फरवरी को रखा गया है।’

हम टीम और दर्शकों को एक यादगार फाइनल देना चाहते हैं: ग्रीम स्मिथ

SA20 लीग के कमिश्नर और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने एक बयान में कहा कि फाइनल निश्चित रूप से रिजल्ट डे पर खेला जाएगा और पहले SA20 का फाइनल अच्छी तरह से समाप्त हो इसका हम सब ध्यान रख रहे हैं।

उन्होंने कहा कि, ‘हमने मैच अधिकारियों, दोनों टीमें, ग्राउंड के लोगों से और SA के मौसम टीम से बातचीत की है और इस मुकाबले को स्थगित करने का फैसला किया है। हम यही चाहते हैं कि मुकाबला अच्छी तरह से हो और बारिश की परेशानी दोनों टीमों को ना हो। हम यही चाहते हैं कि टीमें और दर्शक एक यादगार फाइनल को देखें और इसका लुफ्त उठाएं। उम्मीद करता हूं कि 12 फरवरी को यहां बारिश ना हो और मुकाबले का अच्छा रिजल्ट निकले।’

close whatsapp