SA20 लीग में भाग ले रहे युवा खिलाड़ियों को एबी डिविलियर्स ने दी अहम सलाह  - क्रिकट्रैकर हिंदी

SA20 लीग में भाग ले रहे युवा खिलाड़ियों को एबी डिविलियर्स ने दी अहम सलाह 

डिविलियर्स का मानना है कि उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए ये लीग काफी मददगार शामिल हो सकती है। 

AB de Villiers. (Source: RCB/YouTube)
AB de Villiers. (Source: RCB/YouTube)

साउथ अफ्रीका टीम के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि कैसे साउथ अफ्रीका की नई SA20 लीग उभरते हुए युवा खिलाड़ियों के लिए अपने करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में मददगार साबित हो सकती है।

गौरतलब है कि SA20 लीग की सभी 6 फ्रेंचाइजियों को आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने ही खरीदा है। इसके अलावा इस लीग में वर्ल्ड क्रिकेट के कुछ बेहतरीन खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। तो वहीं इसी बीच डिविलियर्स ने आईपीएल में खेलने के अपने व्यक्तिगत अनुभवों को साझा किया और उन्होंने बताया है कि कैसे इन अनुभवों ने उन्हें अपने खेल को अगले स्तर पर पहुंचाने में मदद की थी।

बता दें कि आईपीएल के पहले तीन सीजन एबी डिविलियर्स दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की ओर से खेले थे और उसके बाद साल 2021 तक राॅयल चैंलेजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए नजर आए थे।

डिविलियर्स की SA20 लीग में भाग ले रहे युवाओं को अहम सलाह

बता दें कि ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात-चीत करते हुए एबी डिविलियर्स ने कहा, उस वैल्यू को बताना काफी मुश्किल है जो इस समय युवा खिलाड़ी विभिन्न देशों के खिलाड़ियों के साथ खेलकर हासिल कर रहे हैं। मैंने इस अनुभव को अपने आईपीएल के पहले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए सीखा था, मैंने खुद को ड्रेसिंग रूम में ग्लेन मैग्रा, डेनियल विटोरी, शोएब मलिक, दिलशान और वीरेंद्र सहवाग के साथ पाया।

डिविलियर्स ने आगे कहा, इस बात का प्रभाव मेरे क्रिकेट पर जो पड़ा वो बहुत अधिक था। आपने मेरा खेल साल 2008 के बाद विकसित होते हुए देखा जिसे में नेक्सट लेवल अलग ही लेवल पर ले गया, खासकर उन अनुभव के कारण। अनुभवी खिलाड़ियों के साथ खेलना और अलग-अलग देशों के कल्चर को समझना और उनके साथ समय बिताना। हमने कुछ अलग टिप्स और हिंट्स मिले कि मैं अपने गेम के साथ क्या कर सकता हूं।

डिविलियर्स ने आगे कहा कि SA20 लीग में युवा खिलाड़ियों को ऐसी मानसिकता रखनी चाहिए और अपनी आंखे खुली रखनी चाहिए और समझना चाहिए कि दुनिया के कुछ बेहतरीन खिलाड़ी तैयारी कैसे करते हैं और आपको सभी चीजों को अपनाने की जरूरत नहीं हैं बल्कि एक दो चीजों पर हर सीजन काम करने की जरूरत है। इसके बाद आपका खेल बेहतर होता जाएगा।

close whatsapp