SA20 Final: सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने जीता SA20 का खिताब, फाइनल में प्रिटोरिया कैपिटल्स को 4 विकेट से दी मात  - क्रिकट्रैकर हिंदी

SA20 Final: सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने जीता SA20 का खिताब, फाइनल में प्रिटोरिया कैपिटल्स को 4 विकेट से दी मात 

SA20 के पहले सीजन को सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने जीत लिया है।

Pretoria Capitals vs Sunrisers Eastern Cape, Final (Image Credit- Twitter)
Pretoria Capitals vs Sunrisers Eastern Cape, Final (Image Credit- Twitter)

Pretoria Capitals vs Sunrisers Eastern Cape, Final: साउथ अफ्रीका की नई SA20 लीग का फाइनल मैच आज रविवार, 12 फरवरी को जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में सनराइजर्स ईस्टर्न केप और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच खेला गया।

बता दें कि मैच में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने पहले गेंद और बाद में बल्ले के दम पर मैच में प्रिटोरिया कैपिटल्स को 4 विकेट से हरा दिया है। ईस्टर्न केप की ओर से एडम राॅसिंगटन ने 57 रनों की एक मैच विनिंग पार खेली।

सनराइजर्स ईस्टर्न केप बनाम प्रिटोरिया कैपिटल्स मैच का हाल:

बता दें कि मैच में सनराइजर्स ईस्टर्न केप के कप्तान एडन मार्करम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो उनके गेंदबाजों ने एक दम सही कर दिखाया। टीम ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए प्रिटोरिया कैपिटल्स को 19.3 ओवर में मात्र 135 रनों पर ऑलआउट कर दिया।

कैपिटल्स की ओर से सबसे ज्यादा 21 कुशल मेडिंस ने बनाए तो राइली रूसों और जिमी नीशम ने 19-19 रनों का योगदान दिया। ईस्टर्न केप की ओर से गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा चार विकेट रिलाॅफ वान डेर मर्व ने लिए। तो सिसांडा मगाला, ओटीनेल बार्डमैन को दो-दो और मार्को यान्सेन व एडन मार्करम को एक-एक विकेट मिला।

दूसरी तरफ प्रिटोरिया कैपिटल्स से मिले 136 रनों के आसान टारगेट को टीम ने 16.2 ओवर में 6 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। इससे पहले ओपनिंग करने आए तेंबा वाबुमा के 2 रन पर जल्दी आउट होने के बाद जरूर टीम घबरा गई थी, पर ओपनर एडम राॅसिंगटन की 30 गेंदों पर 57 रनों की बेहतरीन पारी ने टीम को ये मैच 4 विकेट से जिता दिया।

मैच ईस्टर्न केप की ओर से कप्तान एडन मार्करम ने भी कप्तानी प्रदर्शन करते हुए पहले 1 विकेट निकाला और उसके बाद बल्लेबाजी में 26 रनों का योगदान दिया।

 

close whatsapp