SA20 लीग में फाफ डु प्लेसिस ने पकड़ा अद्भुत कैच, वीडियो देखकर फैंस समेत सभी रह गए हैरान
SA20 लीग के 17वें मैच में फाफ ने पकड़ा है एक बेहतरीन कैच।
अद्यतन - जनवरी 22, 2023 1:25 अपराह्न

साउथ अफ्रीका की नई SA20 लीग में एक के बाद एक मजेदार घटनाएं होती हुई दिख रही है। लगभग हर दिन सोशल मीडिया पर इस लीग की कोई ना कोई वीडियो वायरल होती रहती है। तो वहीं लीग में जोबर्ग सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच खेले गए 17वें मैच में साउथ अफ्रीका टीम के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने ऐसा कैच लिया है कि उसका वीडियो हर जगह वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि जोबर्ग सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच कल 21 जनवरी को हुए मैच में जोबर्ग के सामने पहले बल्लेबाजी करने उतरी ईस्टर्न केप की पारी के 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर, फाफ ने पीछे भागते हुए एक बेहतरीन कैच पकड़ा।
बता दें कि गेंदबाज गेराल्ड कोत्जी के ओवर की दूसरी गेंद को सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बल्लेबाज रिलाॅफ वन डर मर्व ने मिड ऑफ के ऊपर से शाॅट खेलना चाहा, लेकिन गेंद हवा में चली गई और शाॅट मिड ऑफ पर फील्डिंग कर रहे जोबर्ग सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पीछे भागते हुए इस शानदार कैच को अंजाम दिया।
देंखे वीडियो
Faf du Plessis takes an absolute blinder 🤯#Betway #SA20 #SECvJSK | @Betway_India pic.twitter.com/zApzBJvvn3
— Betway SA20 (@SA20_League) January 21, 2023
जोबार्ग सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स ईस्टर्न केप मैच का हाल:
बता दें कि मैच में जोबार्ग ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। तो वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए ईस्टर्न केप 18.4 ओवर में 127 रन पर जोबार्ग की शानदार गेंदबाजी के सामने ऑलआउट हो गई। ईस्टर्न केप की तरफ से बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा 40 रन विकेटीपर एडम राॅशिंगटन ने बनाए।
तो वहीं इसके बाद जोबार्ग सुपर किंग्स ने 128 रनों के टारगेट को 19.4 ओवर में पांच विकेट खोकर रोमांचक तरीके से हासिल कर लिया। जोबार्ग की तरफ से सबसे ज्यादा नाबाद 47 रन ल्यूस डू प्लोय ने बनाए। तो वहीं इस जीत के साथ जोबार्ग 6 मैचों में तीन जीत दर्ज कर 12 अंको के साथ पाॅइंट टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई है।