सिर्फ 2 T20I मैच खेलने वाले विल जैक्स अभी से ही विराट कोहली की नकल करने लगे हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

सिर्फ 2 T20I मैच खेलने वाले विल जैक्स अभी से ही विराट कोहली की नकल करने लगे हैं

इंग्लिश क्रिकेटर विल जैक्स इस समय SA20 टूर्नामेंट में प्रीटोरिया कैपिटल्स की ओर से खेल रहे हैं।

Will Jacks and Virat Kohli (Pic Source-Twitter)
Will Jacks and Virat Kohli (Pic Source-Twitter)

इंग्लिश क्रिकेटर विल जैक्स इस समय SA20 टूर्नामेंट में प्रीटोरिया कैपिटल्स की ओर से खेल रहे हैं। उन्होंने अभी तक इस शानदार टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है। हाल ही में विल जैक्स ने MIकेपटाउन के खिलाफ शानदार छक्का जड़ा। यह छक्का इसलिए काफी बेहतरीन था क्योंकि यह काफी हद तक विराट कोहली के छक्के जैसा था जो उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में हारिस राउफ के खिलाफ जड़ा था।

MIकेपटाउन के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए कुसल मेंडिस और विल जैक्स ने शानदार शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 7 ओवर में 88 रन की धुआंधार साझेदारी की। चौथे ओवर की अंतिम गेंद पर विल जैक्स ने जोफ्रा आर्चर को सीधे खड़े होकर सीधा छक्का जड़ा। उन्होंने अपने पीछे वाले पैर पर पूरा जोर डालकर यह बेहतरीन शॉट खेला। यह शॉट काफी हद तक वैसा ही था जैसा विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में हारिस राउफ के खिलाफ जड़ा था।

यह रही वीडियो:

विल जैक्स ने मात्र 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने MIकेपटाउन के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और सभी पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने 27 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 62 रन की धुआंधार पारी खेली। प्रिटोरिया कैपिटल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 182 रन बनाए।

MIकेपटाउन की गेंदबाजी काफी शानदार है। उनके पास जोफ्रा आर्चर के अलावा राशिद खान, सैम करन, ओडियन स्मिथ और कगिसो रबाडा भी मौजूद है। राशिद खान और जोफ्रा आर्चर ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए जबकि ओडियन स्मिथ ने 2 विकेट झटके।

183 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी MIकेपटाउन 18.1 ओवर में मात्र 130 रन पर ऑलआउट हो गई और यह मैच 52 रन से हार गई। प्रीटोरिया कैपिटल इस समय अंक तालिका में पहले स्थान पर है। उन्होंने अभी तक 7 मुकाबलों में 5 में जीत दर्ज की है जबकि दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है वहीं MIकेपटाउन इस समय अंक तालिका में चौथे पायदान पर है। उन्होंने 7 मुकाबलों में 3 में जीत दर्ज की है जबकि 4 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

close whatsapp