एशियन गेम्स के लिए चुनी गई टीम इंडिया में पति नितीश राणा को ना चुने जाने पर साची मारवाह ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड पर अप्रत्यक्ष रूप से साधा निशाना
एशियम गेम्स 2023 चीन के हांगजाऊ शहर में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच खेले जाएंगे।
अद्यतन - Jul 16, 2023 2:15 pm

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने हाल में ही 19वें एशियन गेम्स के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा की है। बता दें कि चीन के हांगजाऊ शहर में एशियन गेम्स 23 सितंबर से 8 अक्टूबर 2023 के बीच खेले जाएंगे। तो वहीं इन गेम्स के लिए टीम इंडिया की कमान बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है। इसके अलावा आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल व रवि विश्नोई जैसे खिलाड़ियों को भी इस टीम में जगह मिली है।
हालांकि, आईपीएल 2023 के 14 मैचों में 140.96 के स्ट्राइक रेट से 413 रन और घरेलू क्रिकेट में निरंतर बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद भी कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा को, एशियन गेम्स के लिए चुनी गई टीम में जगह नहीं मिली है। तो वहीं अब इस मसले पर नितीश की पत्नी साची मारवाह ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड पर अप्रयत्क्ष रूप से निशाना साधते हुए, एक सोशल मीडिया पोस्ट की है।
नितीश के समर्थन में उतरी साची मारवाह!
बता दें कि एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया के चयन के बाद नितीश राणा की पत्नी ने ट्विटर पर लिखा- आप या तो कड़वे हो जाते हैं, या बेहतर हो जाते हैं। यह इतना आसान है। आपको जो दिया गया है या तो आप उसे स्वीकार कर लेते हैं या आप बेहतर इंसान बनने की अनुमति देते या खुद को बर्बाद करने की। पसंद आपकी है।
इसके अलावा साची ने महाभारत के सहारे से अपनी बात को कहते हुए लिखा- सहनशक्ति और दृढ़ता, भगवान कृष्ण आदमियों को ताकत और लचीलेपन के साथ चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित करते हैं। वह अर्जुन को याद दिलाते हैं कि कठिनाइयां और परीक्षाएं जीवन का हिस्सा हैं, और व्यक्ति को उन्हें साफ मन से सहन करना चाहिए।
❤️🩹 pic.twitter.com/TsS20cgADE
— saachi marwah (@MarwahSaachi) July 14, 2023
Endurance and Perseverance: Lord Krishna encourages individuals to face challenges with strength and resilience. He reminds Arjuna that difficulties and tests are an inevitable part of life, and one must endure them with a steadfast mind.
— saachi marwah (@MarwahSaachi) July 14, 2023
19वें एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम:
टीम: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाॅशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे और प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)।
स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची: यश ठाकुर, आर साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा और साई सुदर्शन।