रोहित शर्मा को लेकर सबा करीम ने दिया बड़ा बयान

IND vs ENG: “रोहित ऐसे प्लेयर हैं जिनको चुनौती लेना पसंद है”- सबा करीम

धर्मशाला टेस्ट मैच की पहली पारी में रोहित शर्मा ने बनाए 103 रन।

Rohit Sharma (Pic Source-X)
Rohit Sharma (Pic Source-X)

भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में विपरीत परिस्थितियों में मजबूती से खड़े रहने के लिए रोहित शर्मा की सराहना की है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के पास कुछ बड़े प्लेयर मौजूद नहीं थे। केएल राहुल, मोहम्मद शमी जैसे प्लेयर चोट की वजह से बाहर हैं तो वहीं विराट ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया।

सीनियर प्लेयर्स की गैरमौजूदगी में सभी के मन में यह संकोच था टीम इंडिया इस सीरीज के दौरान कैसा प्रदर्शन करेगी। लेकिन रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान और प्लेयर जिस तरह से इस सीरीज में परफॉर्म किया है वो तारीफ के काबिल है। रोहित ने पहले ही सुनिश्चित कर दिया है कि पांच मैचों की सीरीज में लगातार तीन जीत के बाद घरेलू मैदान पर मेन इन ब्लू की प्रमुख जीत का सिलसिला बरकरार रहे।

बतौर बल्लेबाज भी रोहित शर्मा ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है, वो अब तक दो शतक लगा चुके हैं। इसमें से पहला शतक राजकोट में टॉप ऑर्डर के फेल होने के बाद मुश्किल स्थिति में आया था। हालांकि भारत पर चार टेस्ट मैचों में से प्रत्येक में मेहमान इंग्लैंड की टीम ने दबाव डाला है, लेकिन रोहित की कप्तानी में भी टीम ने दबाव वाली स्थिति में भी शानदार वापसी की है।

रोहित के प्रदर्शन को लेकर सबा करीम ने दिया बड़ा बयान

रोहित की परफॉरमेंस को लेकर सबा करीम ने जियो सिनेमा से बातचीत के दौरान ने कहा कि, “आपने देखा है कि राजकोट में, टीम मुश्किल स्थिति में थी और वह 100 रन बनाकर आउट हुए। वह ऐसे व्यक्ति हैं जो चुनौतियों का आनंद ले रहे हैं। यह एक अनुभवी खिलाड़ी के रूप में कुछ है, आप इस प्रकार की परिस्थितियों में कामयाब होते हैं।”

भारतीय कप्तान ने धर्मशाला में पांचवें टेस्ट की पहली पारी में अपनी शुरुआत का पूरा फायदा उठाया। कप्तान ने अपना 12वां टेस्ट शतक पूरा कर किया। यह टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ उनका दूसरा शतक है। रोहित 103 रन बनाकर स्टोक्स की गेंद पर बोल्ड हुए।

close whatsapp