Ajinkya Rahane को टेस्ट टीम का उप-कप्तान बनाए जाने पर भड़के Saba Karim, और पूछा इस स्टार क्रिकेटर को लीडर के रूप में क्यों नहीं देखा जा रहा है? - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ajinkya Rahane को टेस्ट टीम का उप-कप्तान बनाए जाने पर भड़के Saba Karim, और पूछा इस स्टार क्रिकेटर को लीडर के रूप में क्यों नहीं देखा जा रहा है?

टीम इंडिया अगले महीने मल्टी-फॉर्मेट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करेगी।

Ajinkya Rahane and Saba Karim. (Image Source: BCCI)
Ajinkya Rahane and Saba Karim. (Image Source: BCCI)

पूर्व भारतीय चयनकर्ता Saba Karim ने आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए Ajinkya Rahane को भारत का उप-कप्तान नियुक्त किए जाने पर असंतोष जाहिर किया है।

पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज का मानना है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए रवींद्र जड़ेजा या शुभमन गिल को टीम इंडिया का उप-कप्तान बनाना चाहिए था, ताकि भविष्य के लिए एक लीडर तैयार हो सकें।

Ravindra Jadeja या फिर Shubman Gill को उप-कप्तानी मिलनी चाहिए थी: Saba Karim

आपको बता दें, भारतीय चयनकर्ताओं ने अजिंक्य रहाणे को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में शानदार वापसी के बाद दोबारा भारतीय क्रिकेट टीम का उप-कप्तान नियुक्त करके सभी को चौंका दिया। इस फैसले पर सुनील गावस्कर जैसे भारतीय दिग्गज पहले ही सवाल खड़े कर चुके हैं, और अब पूर्व BCCI अधिकारी करीम ने भी रहाणे को उप-कप्तान बनाए जाने पर आपत्ति जताई है।

यहां पढ़ें- क्रिकेट से जुड़ी आज की ताज़ा खबरें

सबा करीम ने स्पोर्ट्सकीड़ा के हवाले से कहा: ‘मुझे नहीं पता कि लोग कप्तानी के लिए रवींद्र जडेजा के बारे में बात क्यों नहीं करते। वह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सभी प्रारूपों में नियमित रूप से खेलते हैं और फिर टेस्ट क्रिकेट में टीम की सफलता में भी उनका बड़ा योगदान रहा है। तो फिर एक कप्तान के रूप में जडेजा को लेकर कभी कोई चर्चा कैसे नहीं की गई?

भारतीय टीम में Ravindra Jadeja की जगह कोई भी नहीं ले सकता: Saba Karim

भारतीय टीम में खेल के तीनों प्रारूपों में रवींद्र जडेजा की जगह कोई भी नहीं ले सकता है, और वह राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करने में भी समान रूप से सक्षम हैं। या फिर अगर जडेजा नहीं तो शायद शुभमन गिल को मौका दिया जाना चाहिए था, अगर भारतीय चयनकर्ताओं को लगता है कि वह भारतीय क्रिकेट का भविष्य हैं। मैं सिर्फ यह कह रहा हूं कि और भी उम्मीदवार हैं जिन्हे मौका दिया जाना चाहिए था।’

आपको बता दें, टीम इंडिया अगले महीने मल्टी-फॉर्मेट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करेगी।

close whatsapp