"सचिन की तेंदुलकर से मुलाकात", जब दिग्गज क्रिकेटर ने एक खास फैन से मिलने के लिए रोक दी अपनी कार - क्रिकट्रैकर हिंदी

“सचिन की तेंदुलकर से मुलाकात”, जब दिग्गज क्रिकेटर ने एक खास फैन से मिलने के लिए रोक दी अपनी कार

सचिन तेंदुलकर ने स्कूटर चलाते समय हेलमेट पहनने के लिए फैन की सराहना की और उसे ऑटोग्राफ दिया

Sachin Tendulkar (Image Credit- Instagram)
Sachin Tendulkar (Image Credit- Instagram)

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की दुनिया भर में फैन फॉलोइंग है। देश ही नहीं विदेशों में भी वह खूब पसंद किए जाते हैं। वह क्रिकेट इतिहास के इकलौते बल्लेबाज हैं, जिनके नाम शतकों का शतक है। उन्हें क्रिकेट के भगवान की उपाधि भी दी गई है और इसलिए वह हमेशा अपने पास आए हुए फैन्स को निराश नहीं करते हैं। लेकिन इस बार वह खुद फैन से मिलने पहुंचे।

दरअसल, मुंबई इंडियंस के मेंटर ने एक फैन को एमआई की जर्सी पहने हुए देखा और फिर खुद को उससे मिलने से नहीं रोक सके। इसके बाद रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ के ब्रांड एंबेसडर सचिन तेंदुलकर ने स्कूटर चलाते समय हेलमेट पहनने के लिए फैन की सराहना की और उसे ऑटोग्राफ दिया।

उन्होंने वीडियो को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट किया और कैप्शन लिखा, ‘सचिन ने तेंदुलकर से मुलाकात की। जब मैं खुद पर इतना प्यार बरसते हुए देखता हूं तो मेरा दिल खुशी से भर जाता है। यह लोगों का प्यार है जो अप्रत्याशित कोनों से आता रहता है, जो जीवन को इतना खास बनाता है।’

सचिन ने मिलने के लिए रोक दी कार, देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sachin Tendulkar (@sachintendulkar)

हाल ही में तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)  ने ओली पोप और टॉम हार्टले की जमकर तारीफ की। दोनों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही मेहमान टीम ने भारत को पहले टेस्ट मैच में 28 रनों से हराकर पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है।

पूर्व क्रिकेटर ने ओली पोप और टॉम हार्टले की सराहना की

मैच के बाद दिग्गज क्रिकेटर ने एक्स पर लिखा, सबसे अच्छी कहानियां वे हैं जिनमें अप्रत्याशित मोड़ हैं और ओली पोप ने अपनी टीम के लिए स्क्रिप्ट लिखी है। जब उनकी टीम मुश्किल में थी, तब उन्होंने अच्छे शॉट सेलेक्शन, पॉजीटिव बने रहने और अच्छे फुटवर्क के साथ खेला, खासकर हमारे स्पिनरों के खिलाफ। यह निश्चित रूप से भारतीय धरती पर किसी अंग्रेज द्वारा किया गया असाधारण प्रदर्शन है।

उन्होंने आगे लिखा, इंग्लैंड ने पहला टेस्ट जीतने के लिए बहुत अच्छी तरह से संघर्ष किया और आगे सीरीज रोमांचक होगी। दूसरी पारी में 5 विकेट गंवाने के बाद भी, वे 250 से अधिक रन जोड़ने में सफल रहे और उन साझेदारियों के कारण हमें मैच गंवाना पड़ा।

सचिन ने कहा, एक समय टेस्ट में आगे रहने के बावजूद, भारत हार गया है और अगले टेस्ट से पहले कुछ करने के बारे में सोचना होगा। मेरे लिए, टॉम हार्टले और ओली पोप असाधारण प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी थे।

close whatsapp